पहली बार सोना हुआ 80000 रुपये के पार, आखिर क्‍यों बढ़ रहे दाम?

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प सरकार की वापसी के बाद दुनिया भर के मार्केट में उथल-पुथल मच गई है. सोने और चांदी के दाम आसमान पर छू रहे हैं. सर्राफा बाजार में सोना 80 हजार रुपये के पार पहुंच गया है. रिटेल मार्केट में गोल्ड 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. 22 कैरेट सोने का भाव 75,200 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है.;

( Image Source:  canva )

Gold Price Hike: देश भर में आने वाले वेंडिग सीजन को लेकर बाजारों में खरीददारों की भीड़ देखने को मिल रही है. ग्राहक सोने और चांदी की समेत आर्टिफियल गहने खरीद रहे हैं. हालांकि सबसे ज्यादा डिमांग गोल्ड से बनी ज्वैलरी की है. कस्टमर्स की मांग को देखते हुए सोने के दाम में भारी इजाफा हुआ है. अब सर्राफा बाजार में सोना 80 हजार रुपये के पार पहुंच गया है. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प सरकार की वापसी के बाद मार्केट में हलचल मच गई.

जानकारी के अनुसार, इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 2,755.68 डॉलर है. वहीं बुधवार को दिल्ली में भारी वृद्धि दर्ज की गई. रिटेल मार्केट में गोल्ड 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. 22 कैरेट सोने का भाव 75,200 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है. वहीं चांदी 1000 रुपये महंगी होकर 94,000 किलो में बिक रही है.

सोने के बढ़ते जा रहे भाव

ईटी की रिपोर्ट में बताया गया कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के फिजिकल मार्केट डेटा से सोने के नए दाम के बारे में जानकारी दी गई. इसके तहत 24 कैरेट सोना 194 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एक्सपर्ट का कहा है डिमांग और शादी के सीजन को देखते हुए यह मांग बढ़ रही है.

क्यों बढ़ रहे दाम?

डोनाल्ड ट्रम्प के सत्ता में आने के बाद दुनिया भर के मार्केट में उथल-पुथल देखने को मिली. ट्रम्प ने चुनाव के दौरानव टैरिफ बढ़ाने की बात कही थी. जिससे अब निवेशक डरे हुए हैं. इसलिए सभी इनवेस्टर्स सुरक्षित निवेश के लिए गोल्ड में पैसा लगा रहे हैं. इससे कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. मुंबई स्थित ऑगमोंट गोल्ड रिसर्चर रेनिशा चैनानी ने बताया कि सोने की कीमत में उछाल के ट्रम्प की नीति जिम्मेदार है. जिसमें टैरिफ बढ़े हुए टैरिफ में बिजनेस शामिल हैं. ट्रम्प ने यूरोपीय आयात पर टैक्स लगाने का वादा किया है. गोल्ड का प्राइस की एक वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक भी है.

कितना महंगा होगा सोना?

एक्सपर्ट का मानना है कि सोने के दाम जून 2025 तक 85 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकते हैं. अगर कीमतें में गिरावट आई तो 78,500 रुपये तक आती है. इसलिए निवेश करने के लिए यह एक अच्छा मौका है.

Similar News