कंटेंट के नाम पर तमाचा, Viral Video में बच्ची ने मारा मां को थप्पड़, फिर भी बनती रही रील, भड़के यूजर्स

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रील के चक्कर में एक बच्ची अपनी मां को थप्पड़ मार देती है. हालांकि, यह रील अब लोगों को पसंद नहीं आई, क्योंकि बहुत सारे यूजर्स ने सवाल उठाया है कि आखिर पॉपुलर होने के लिए लोग कब तक बिना सोचे समझे कुछ भी करने को तैयार हो जाएंगे.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 21 May 2025 2:01 PM IST

इन दिनों चंद लाइक्स और वायरल होने की चाह इतनी तेज़ हो चुकी है कि कुछ लोग कैमरे के सामने कुछ भी करने को तैयार हैं. भले ही वह एक रिश्ता ही क्यों न हो. ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक छोटी सी बच्ची अपनी ही मां को थप्पड़ मारती नज़र आ रही है और ये सब हुआ एक रील के लिए.

इस वीडियो ने कुछ ही घंटों में इंटरनेट की दुनिया में हलचल मचा दी. वीडियो में मां-बेटी की जोड़ी एक ट्रेंडिंग ऑडियो  मुझे गुस्सा जल्दी आ जाता है पर लिप-सिंक करती दिखती है.

बच्ची ने मारा मां को थप्पड़

शुरुआत में सब कुछ नॉर्मल लग रहा था. मां और बेटी दोनों अच्छे से बात कर रहे होते हैं. मानो यह बस एक मज़ेदार एक्ट हो, लेकिन अगले ही पल माहौल पलट जाता है और बच्ची मां को थप्पड़ मार देती है. हैरानी का बात यह है कि मां इस पर कुछ नहीं कहती है. इस रील को देख लोगों का गुस्सा फूट गया. 

क्या यही है एंटरटेनमेंट?

हम सभी पेरेंट्स के रिस्पेक्ट करते हैं. ऐसे में जब एक बच्चा कैमरे के सामने अपनी मां को थप्पड़ मारे और वो भी केवल एक वीडियो के लिए तो यह सिर्फ एक सीन नहीं, एक सोच की झलक बन जाता है. इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर सनाया रंजन ने शेयर किया, जिनके करीब चार लाख फॉलोअर्स हैं. शायद इसे एक हल्की-फुल्की रील समझकर अपलोड किया गया था, लेकिन रिएक्शन वैसी आए, जिसकी उन्हें उम्मीद थी. 

भड़के यूजर्स

रील के वायरल होते ही लोग अपनी नाराज़गी जाहिर करने लगे. कमेंट सेक्शन में लोगों ने तीखी आलोचना की और बच्चों को इस तरह की 'वायरल बनाने वाली शिक्षा' देने पर चिंता जताई. जहां एक यूज़र ने लिखा 'यह दिन-ब-दिन बेढंगा होता जा रहा है, आप अपने बच्चे को कंटेंट के लिए क्या सिखा रहे हैं? वहीं, दूसरे ने कमेंट किया ' मुझे यह रील मज़ेदार नहीं लगी'. एक यूजर ने कहा ' यार बच्चे को रील के चक्कर में ये सब न सिखाओ.'

Similar News