इस जर्मन लड़की ने सोशल मीडिया कर दिया हैंग! क्यों हो रही इतनी चर्चा? देखें 5 वीडियो
एक जर्मन लड़की की इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. जो बेंगलुरु में रहती है और भारत के अलग-अलग राज्यों में जाकर ब्लॉग बनाती है. सोशल मीडिया पर इस जर्मन लड़की की साड़ी वाली तस्वीरें खूब ज्यादा वायरल हो रही हैं जिसके बाद भारतीय यूजर्स इसको नेशनल क्रश मानने लगे हैं.;
german girl LizLaz
(Image Source: Instagram/asifaartistry,rakesh.photopedia,lizlaz_tv )भारत में हर साल वैसे तो हजारों विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं. दिल्ली से लेकर जयपुर, आगरा और ऋषिकेष तक में आपको हजारों विदेशी देखने को मिल जाएंगे, लेकिन कुछ विदेशी पर्यटक ऐसे होते हैं जिनको भारत इतना पसंद आता है कि फिर उनका वापस अपने देश जाने का मन नहीं करता है. ऐसे पर्यटक फिर भारत में अलग-अलग जगह घूमकर यहां के खाने-पीने और कल्चर पर ब्लॉग बनाना शुरू कर देते हैं.
ऐसी ही एक जर्मन लड़की की इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. जो बेंगलुरु में रहती है और भारत के अलग-अलग राज्यों में जाकर ब्लॉग बनाती है. सोशल मीडिया पर इस जर्मन लड़की की साड़ी वाली तस्वीरें खूब ज्यादा वायरल हो रही हैं जिसके बाद भारतीय यूजर्स इसको नेशनल क्रश मानने लगे हैं.
कौन हैं ये जर्मन लड़की?
जिस लड़की ने आजकल पूरा सोशल मीडिया हिलाकर रखा है उसका नाम LizLaz है. LizLaz एक जर्मन सिंगर, ट्रैवलर और फेशन डिजाइनर भी हैं. लेकिन ज्यादातर वीडियो में ये जर्मन लड़की इंडिया में घूमती नजर आती है.
सोशल मीडिया पर LizLaz को नेशनल क्रश कहा जाने लगा है. इंस्टाग्राम पर LizLaz के 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और भारत के काफी लोग LizLaz को फॉलो करते हैं.
कब हुई थी वायरल?
LizLaz वैसे तो काफी समय से भारत में रह रही हैं और अक्सर उनको यहां ब्लॉग बनाते हुए देखा जाता है. लेकिन साल 2025 दिसंबर में बेंगलुरु की सड़कों पर जब LizLaz साड़ी और माथे पर बिंदी लगाकर निकली तो एक स्ट्रीट फोटोग्राफर की नजर उनपर पड़ी.
इसके बाद फोटोग्राफर ने LizLaz की इजाजत लेकर उनकी कुछ तस्वीरें क्लिक की और उनको इंस्टाग्राम पर शेयर किया. देखते ही देखते तस्वीरें और वीडियो इतनी वायरल हो गई कि हर कोई LizLaz के बारे में जानने का इच्छुक हो गया.
इंडियन ड्रेस में लगती हैं बेहद सुंदर
LizLaz को अक्सर इंडियंन ड्रेस में भी देखा जाता है. हाल ही में उनको हरियाणा में एक शादी में देखा गया था. जहां LizLaz अपनी कुछ दोस्तों के साथ शादी में पहुंची थी, जहां उन्होंने शादी का ब्लॉग बनाकर भी शेयर किया था. इस दौरान भी इंडियन ड्रेस पहनी थी. जिसके बाद हर किसी की नजरें LizLaz पर टिक गई थी.