GATE 2026: 25 अगस्त से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, IIT गुवाहाटी लेगा एग्जाम; जानें आवेदन की पूरी डिटेल
GATE 2026 परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. IIT गुवाहाटी इस बार परीक्षा आयोजित करेगा और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त 2025 से शुरू होंगे. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर आवेदन कर सकेंगे. अंतिम तारीख 25 सितंबर 2025 तय की गई है. परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को दो शिफ्टों में आयोजित होगी.;
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट आ गया है. IIT गुवाहाटी की ओर से आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन की अंतिम तारीख 25 सितंबर 2025 तय की गई है.
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कुछ अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे. इनमें पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण-पत्र, कैटेगरी सर्टिफिकेट, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और स्नातक डिग्री से संबंधित दस्तावेज शामिल होंगे. बिना सही दस्तावेज अपलोड किए आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
गेट-2026 परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, टेक्नोलॉजी, साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स विषय में स्नातक पूरा किया हो. साथ ही वे छात्र भी पात्र होंगे जो अपने स्नातक कोर्स के तीसरे वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं.
कब होगी परीक्षा?
IIT गुवाहाटी के अनुसार गेट 2026 की परीक्षा 07, 08, 14 और 15 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी — पहली सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक. परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी और इसमें 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे.
परीक्षा पैटर्न और नेगेटिव मार्किंग
GATE 2026 में प्रश्नपत्र तीन हिस्सों में बंटा होगा – जनरल एप्टीट्यूड, मैथ्स और संबंधित विषय. एक अंक वाले प्रश्न में गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे जबकि दो अंक वाले प्रश्न के लिए 2/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी. इस तरह उम्मीदवारों को सटीक उत्तर देने पर फोकस करना होगा.
एप्लीकेशन फीस कितनी होगी
आधिकारिक सूचना के अनुसार गेट परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी के हिसाब से अलग होगा. SC, ST, महिला और PwD उम्मीदवारों के लिए सामान्य अवधि में फीस 1000 रुपये और एक्सटेंडेड पीरियड में 1500 रुपये तय की गई है. अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अलग शुल्क का विवरण वेबसाइट पर मिलेगा.