जहरीले धुएं से 2 लोगों ने तोड़ा दम, अहमदाबाद टेक्सटाइल फैक्ट्री में हुई गैस लीक

अहमदाबाद की एक फैक्ट्री में गैस लीक हुई, जिसके कारण 2 लोगों की मौत हो गई है. मौत का कारण शरीर के अंदर जहरीला धुंआ जाना है. इसके अलावा, इस जहरीली गैस से 7 लोग प्रभावित हैं. इन श्रमिकों की हालात गंभीर हैं और ये वेंटिलेटर पर हैं.;

( Image Source:  ANI )
By :  हेमा पंत
Updated On : 27 Oct 2024 5:45 PM IST

अहमदाबाद के नारोल इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री के दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौत का कारण सांसों में जहरीला धुंआ जाना है. इस शहर के डीसीपी रवि मोहन सैनी ने पीटीआई के हवाले से बताया कि फैक्ट्री में एक टैंक में इस्तेमाल किए गए एसिड को ट्रांसफर किए जाने के दौरान धुंआ लीक हो गया था.

पुलिस को सुबह करीब १०:30 बजे इस घटना की खबर मिली कि नारोल की एक फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव के कारण नौ लोग प्रभावित हुए हैं और उन्हें एलजी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की मौत हो गई. ताजा जानकारी के अनुसार, श्रमिकों को अहमदाबाद के एलजी अस्पताल ले जाया गया और वे सभी वेंटिलेटर पर हैं.

चार लोगों की हालत गंभीर

बता दें कि इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि छपाई और रंगाई उद्योग में इस्तेमाल होने वाले इस्तेमाल किए गए एसिड को एक टैंक में स्थानांतरित किया जा रहा था, जब पास के श्रमिक प्रभावित हुए.

शुरू हो चुकी है जांच

अधिकारी ने बताया कि पुलिस, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल), औद्योगिक सुरक्षा और गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जीपीसीबी) के अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और उन्होंने वास्तविक कारण की जांच शुरू कर दी है.पीटीआई के अनुसार उन्होंने कहा कि औद्योगिक सुरक्षा और एफएसएल अधिकारी यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि क्या फैक्ट्री ने एनओसी आदि के संबंध में उचित प्रक्रियाओं का पालन किया था.

चेन्नई में भी हुआ ऐसा हादसा

अहमदाबाद के अलावा, तिरुवोटियूर के एक स्कूल में प्रयोगशाला में गैस रिसाव के बाद शुक्रवार को 40 से अधिक छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों को अभी तक रिसाव के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस के अनुसार, यह रिसाव विक्ट्री मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल की रसायन विज्ञान प्रयोगशाला में हुआ. कुछ कक्षाओं में छात्रों के गैस के संपर्क में आने के कारण माता-पिता और रिश्तेदार परिसर में एकत्र हो गए.

Similar News