नौकरी से शादी का क्या लेना-देना! फॉक्सकॉन ने क्यों दिया iPhone जॉब एड से मैरिटल स्टेटस हटाने का आदेश?

iPhone Job Ads: फॉक्सकॉन ने भारत में आईफोन असेंबली कर्मचारियों की भर्ती में मदद करने वाले अपने हायरिंग एजेंटों से आयु, जेंडर और मैरिटल स्टेटस की डिमांड को हटाने का सख्त आदेश दिया है.;

iPhone Job Ads(Image Source:  Canva )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

iPhone Job Ads: एप्पल की सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत में आईफोन असेंबली वर्कर्स की भर्ती का काम करने वाले रिक्रूटिंग एजेंटों को सख्त आदेश दिया है, जिसमें कहा गया कि वे नौकरी के विज्ञापनों में आयु, जेंडर और मैरिटल स्टेटस के साथ-साथ निर्माता का नाम भी तुरंत हटा दें.

फॉक्सकॉन की ओर से ये कदम 25 जून को प्रकाशित रॉयटर्स की जांच के बाद उठाया गया है, जिसकी रिपोर्ट में कहा गया था कि फॉक्सकॉन ने भारत में अपने मुख्य आईफोन असेंबली प्लांट में विवाहित महिलाओं को नौकरी से बाहर रखा है. हालांकि, हाई-प्रोडक्शन पीरियड के दौरान इसमें ढील दी गई थी. लेकिन, ये सिर्फ जरूरत भर था.

थर्ड पार्टी आउटसोर्स से फॉक्सकॉन की हायरिंग

चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में आईफोन फैक्ट्री में हजारों महिलाओं को रोजगार देने वाली फॉक्सकॉन असेंबली-लाइन कर्मचारियों की भर्ती थर्ड पार्टी आउटसोर्स करती है. ये एजेंट वर्कर्स की तलाश करते हैं और उनकी स्क्रीनिंग करते हैं, जिनका आखिर में फॉक्सकॉन इंटरव्यू लेता है और नौकरी पर रखता है.

रॉयटर्स ने जनवरी 2023 और मई 2024 के बीच फॉक्सकॉन के थर्ड पार्टी आउटसोर्स के नौकरी विज्ञापनों की जांच की, जिसमें कहा गया था कि केवल एक सीमित आयु की अविवाहित महिलाएं ही स्मार्टफोन असेंबली में काम कर सकती हैं, जो कि एप्पल और फॉक्सकॉन की भेदभाव-विरोधी नीतियों का उल्लंघन है.

फॉक्सकॉन की सख्त चेतावनी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक एजेंट ने बताया कि जून के अंत में हुई एक बैठक में फॉक्सकॉन ने हमें चेतावनी दी कि हम भविष्य में किसी भी विज्ञापन में फॉक्सकॉन के नाम का उपयोग न करें. यदि हमने ऐसा किया तो हमारे अनुबंध समाप्त कर दिए जाएंगे.

एजेंट ने आगे बताया कि विज्ञापनों के लिए भी हमें सख्त निर्देश भी दिए गए हैं. विज्ञापनों में मैरिटल स्टेटस का जिक्र न हो, उम्र की डिमांड न की जाए, न ही पुरुष या महिला होने जैसा प्रमाण मांगे. वहीं बता दें कि एप्पल ने इसी तरह के सवालों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. दोनों कंपनियों ने पहले कहा था कि फॉक्सकॉन भारत में मैरिड वुमन को नियुक्त करती है.

मोदी सरकार ने दिए थे जांच के आदेश

मामले के बीच हायरिंग एजेंसी प्रूडल के एक मैनेजर ने रॉयटर्स को बताया, 'फॉक्सकॉन हमें हायरिंग के लिए विज्ञापन देता है. हम केवल उन्हीं का इस्तेमाल करते हैं.' रॉयटर्स की रिपोर्ट के बाद, मोदी सरकार ने फॉक्सकॉन प्लांट में हाइरिंग प्रैक्टिस की केंद्रीय और राज्य स्तर पर जांच के आदेश दिए थे.

अगस्त में भारत यात्रा के दौरान फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने कहा था कि मैरिड वुमन हमारे यहां किए जा रहे कामों में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. उन्होंने मोदी से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने उस समय एक्स पर कहा था कि दोनों ने ताइवान स्थित कंपनी की भारत में निवेश योजनाओं पर चर्चा की.

Similar News