देसी लुक में विदेशी मेहमान! अमेरिका के Vice President JD Vance के बच्चों ने इंडियन अटायर लुक से जीता दिल

जब विमान भारत पहुंचा, तो इवान सबसे पहले सीढ़ियों से नीचे उतरा, जबकि उसके माता-पिता विमान के टर्मिनल पर उसका इंतजार कर रहे थे. नीचे आते ही इवान ने अपने पिता को गले लगाया. इसके बाद उसका छोटा भाई विवेक, जिसने येलो कलर का कुर्ता पहना था.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 21 April 2025 4:06 PM IST

अमेरिका के वाईस प्रेसिडेंट (उपराष्ट्रपति) जेडी वेंस इन दिनों अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस के साथ भारत दौरे पर हैं. उनके साथ उनके तीन बच्चे – इवान, विवेक और मीराबेल – भी आए हैं. यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करीब 60 देशों के खिलाफ टैरिफ टैक्स (आयात शुल्क) लगाने का ऐलान किया था, लेकिन बाद में उस फैसले को फिलहाल टाल दिया गया.

वेंस की यह भारत यात्रा इसी के बाद पहली बार हो रही है और इसका खास महत्व है क्योंकि भारत और अमेरिका इस समय आपसी व्यापार समझौते को लेकर बातचीत कर रहे हैं. इस बातचीत में टैरिफ और बाजार तक पहुंच जैसे कई अहम मुद्दों पर समाधान निकलने की उम्मीद है. हालांकि उनकी भारतीय यात्रा में सबसे ज्यादा ध्यान उनके तीनों बच्चे अपनी ओर खींचने में कामयाब रहें. उनका उनका इंडियन अटायर अंदाज सभी को भा रहा है. वेंस 21 अप्रैल को अपने परिवार के साथ दिल्ली के अक्षरधाम पहुंचे जहां से उनकी तस्वीरें भी सामने आई है. वह अपनी पत्नी उषा और बच्चो के साथ मंदिर के बहार खड़े हैं उनके गले में फूलों की माला भी है. 

बच्चों का इंडियन अटायर लुक 

जहां बेटी मीराबेल अनारकली सूट में नजर आईं वहीं बेटों ने कुर्ता पायजामा पहना. एनआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बच्चों को देखा जा सकता है कि वह पिता वेंस और मां उषा के साथ नजर आ रहे हैं.  वेंस और उनकी पत्नी के सबसे बड़े बेटे इवान ने भारत दौरे के दौरान नीला कुर्ता पहना हुआ था. जब विमान भारत पहुंचा, तो इवान सबसे पहले सीढ़ियों से नीचे उतरा, जबकि उसके माता-पिता विमान के टर्मिनल पर उसका इंतजार कर रहे थे. नीचे आते ही इवान ने अपने पिता को गले लगाया. इसके बाद उसका छोटा भाई विवेक, जिसने येलो कलर का कुर्ता पहना था, उसके पीछे-पीछे सीढ़ियों से उतरा. उनकी छोटी बहन मीराबेल, जो सिर्फ तीन साल की है, एक स्टाफ मेंबर की मदद से सीढ़ियों से नीचे उतरी, फिर श्री वेंस ने उसे गोद में उठा लिया. इसके बाद पूरा परिवार श्री वैष्णव से मिला, जो टरमैक पर उनका स्वागत करने के लिए मौजूद थे.

दिल्ली के बाद जयपुर का दौरा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद उपराष्ट्रपति वेंस और उनका परिवार जयपुर और आगरा का दौरा करेंगे. मंगलवार को वे जयपुर के मशहूर आमेर पैलेस का घूमेंगे. उसी दिन, वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ऑर्गनाइज यूएस-इंडिया बिजनेस समिट में स्पीच देंगे. इस सम्मेलन में भारत और अमेरिका के टॉप के ऑफिसर शामिल होंगे, जहां श्री वेंस दोनों देशों के बीच बिजनेस और इन्वेस्टमेंट पर अपने विचार शेयर करेंगे. 

Similar News