Begin typing your search...

Elon Musk का भारत आना तय, खुद ही बता दिया समय; पीएम मोदी को लेकर की दी यह बात

Elon Musk का यह दौरा केवल कूटनीतिक औपचारिकता नहीं बल्कि Tesla की भारत में लॉन्च की रणनीतिक तैयारी के संकेत भी दे रहा है. लंबे समय से Tesla की भारत में एंट्री को लेकर बातचीत जारी थी, लेकिन अब लग रहा है कि 2025 में इसका पहला चरण हकीकत बनने जा रहा है.

Elon Musk का भारत आना तय, खुद ही बता दिया समय; पीएम मोदी को लेकर की दी यह बात
X
( Image Source:  ANI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 19 April 2025 2:55 PM

दुनिया के सबसे चर्चित इनोवेटर और Tesla के CEO Elon Musk जल्द ही भारत की धरती पर कदम रखने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को फोन पर बातचीत के बाद Elon ने खुद ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, "PM Modi से बात करना मेरे लिए सम्मान की बात है." इस एलान से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और Elon Musk के बीच फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें उन्होंने भारत में तकनीकी सहयोग और इनोवेशन की 'असीम संभावनाओं' पर चर्चा की.

Musk का यह दौरा केवल शिष्टाचार नहीं, बल्कि Tesla के भारत में लॉन्च की बड़ी तैयारी का हिस्सा है. जानिए इस ऐतिहासिक डेवलपमेंट से जुड़ीं 10 अहम बातें:

Elon Musk के भारत दौरे से जुड़ी 10 बड़ी बातें

  • Elon Musk ने कन्फर्म किया है कि Tesla इस साल भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है
  • एक दिन पहले ही PM Modi और Elon Musk के बीच फोन पर बातचीत हुई, जिसमें टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में साझेदारी पर चर्चा हुई
  • Elon Musk ने PM मोदी से बात को "honour" बताया और कहा कि भारत में संभावनाएं जबरदस्त हैं
  • भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर चल रही बातचीत के बीच यह डायलॉग अहम माना जा रहा है
  • Elon ने अपने X पोस्ट में बताया कि वो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा बनाए गए Department of Government Efficiency (DOGE) के प्रभारी भी हैं
  • Space सेक्टर में SpaceX और ISRO के बीच भविष्य में सहयोग की संभावनाएं भी इस यात्रा में खुल सकती हैं
  • चर्चाएं हैं कि Tesla भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की संभावनाएं तलाश रही है
  • भारत जैसे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का स्कोप ज़बरदस्त है, और Musk इसे ग्रीन फ्यूचर के लिए जरूरी मानते हैं
  • Musk भारत में टेक स्टार्टअप्स, युवाओं और संभावित निवेश को लेकर कई बैठकें कर सकते हैं
  • Elon Musk की विज़िट केवल एक बिज़नेस डील नहीं, बल्कि भारत की डिजिटल और टेक साख को वैश्विक स्तर पर ऊंचाई देने वाली साबित हो सकती है
एलन मस्क
अगला लेख