Begin typing your search...

भारत में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की एंट्री! पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात; उषा के पैतृक गांव के लोगों ने क्या कहा?

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ पहली बार भारत आ रहे हैं. दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के साथ वे जयपुर और आगरा का भी दौरा करेंगे. इससे वडलुरु गांव में खुशी की लहर है, जो उषा का पैतृक स्थान है. यह यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है.

भारत में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की एंट्री! पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात; उषा के पैतृक गांव के लोगों ने क्या कहा?
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 21 April 2025 7:40 AM IST

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे. उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस भी हैं. वेंस के स्वागत के लिए दिल्ली में होर्डिंग्स लगाए गए हैं. साथ ही उषा के पैतृक गांव में भी ख़ुशी का माहौल है. तीन दिवसीय इस यात्रा के दौरान जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. वेंस और उनके परिवार को रविवार को रोम के सियामिनो एयरपोर्ट से एयर फोर्स टू विमान में रवाना होते देखा गया.

नई दिल्ली में सोमवार शाम को वेंस और प्रधानमंत्री मोदी के बीच 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक औपचारिक बैठक निर्धारित है, जिसमें दोनों नेताओं के बीच व्यापार, रक्षा सहयोग, तकनीकी साझेदारी और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब वैश्विक राजनीति में उथल-पुथल के बीच भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ सहयोग को और अधिक मजबूती देने की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

इस उच्च स्तरीय यात्रा को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि यह भारत-अमेरिका के बीच चल रहे व्यापक वैश्विक रणनीतिक सहयोग को एक नई दिशा देगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध केवल सरकारों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये मानवीय प्रयासों, व्यापार और तकनीकी विकास तक फैले हुए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस यात्रा के दौरान सभी प्रासंगिक मुद्दों पर गहराई से बातचीत होगी.

जयपुर और आगरा का करेंगे दौरा

वेंस की भारत यात्रा का कार्यक्रम सांस्कृतिक और रणनीतिक दृष्टिकोण से संतुलित है. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद वे जयपुर और आगरा का दौरा करेंगे, जहां भारत की सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन का अनुभव करेंगे. इसके माध्यम से यह संदेश भी दिया जा रहा है कि अमेरिका भारत को केवल एक रणनीतिक साझेदार ही नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से समृद्ध राष्ट्र के रूप में भी देखता है.

गर्मजोशी से किया जाएगा स्वागत

भारत में वेंस का स्वागत बेहद गर्मजोशी से किया जाएगा. इसके लिए पालम एयरपोर्ट और चाणक्यपुरी स्थित राजनयिक क्षेत्रों में उनके स्वागत में विशेष होर्डिंग्स लगाए गए हैं. यह यात्रा 24 अप्रैल को सुबह 6:40 बजे समाप्त होगी जब उपराष्ट्रपति वेंस भारत से प्रस्थान करेंगे. विश्लेषकों का मानना है कि यह दौरा भारत-अमेरिका संबंधों में विश्वास, सहयोग और साझेदारी की एक नई नींव रखने में सहायक सिद्ध होगा.

उषा वेंस के गांव वालों ने क्या कहा?

आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले का छोटा सा गांव वडलुरु इन दिनों चर्चा में है, क्योंकि यह अमेरिका की द्वितीय महिला उषा वेंस का पैतृक स्थान है. गांव के निवासी गर्व और उत्साह से भरे हुए हैं, जैसे ही उन्हें यह पता चला कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ भारत यात्रा पर आ रहे हैं. स्थानीय निवासी बद्रीनाथ ने बताया कि उषा वेंस के पूर्वजों ने करीब अस्सी साल पहले गांव के विकास में अहम योगदान दिया था, खासकर शिक्षा के क्षेत्र में.

सीएम से की अपील

उन्होंने मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से अपील की है कि वे इस दौरे को वडलुरु तक लाने में सहयोग करें. गांव के एक अन्य निवासी पीवी रामनैया ने कहा कि जैसे ही उन्हें यह जानकारी मिली कि उषा वेंस दिल्ली आ रही हैं, पूरा गांव उत्साह से भर गया है. ग्रामीणों को उम्मीद है कि वे अपने पूर्वजों की धरती पर कदम रखेंगी, जिसे वह लंबे समय से याद करते रहे हैं. गांव उनके स्वागत के लिए तैयार है और उन्हें देखने की उत्सुकता चारों ओर फैली हुई है.

India News
अगला लेख