समंदर के लहरों की तरह लौटा फडणवीस को ताज, शपथ ग्रहण के लिए तैयार मुंबई का आजाद मैदान

महाराष्ट्र में बीजेपी की बैठक हो रही है. विधान भवन में पार्टी की ये मीटिंग हो रही है. इसमें विधायक अपना नेता चुनेंगे. सूत्रों का कहना है कि विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी अपने सहयोगी दलों के प्रमुख नेताओं के साथ उनके समर्थन पत्र लेकर 3.30 बजे राज्यपाल के पास जाएगी.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 4 Dec 2024 2:31 PM IST

महाराष्ट्र में बीजेपी की बैठक हो रही है. विधान भवन में पार्टी की ये मीटिंग हो रही है. इसमें विधायक अपना नेता चुनेंगे. सूत्रों का कहना है कि विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी अपने सहयोगी दलों के प्रमुख नेताओं के साथ उनके समर्थन पत्र लेकर 3.30 बजे राज्यपाल के पास जाएगी.

सूत्रों के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ लेंगे. भाजपा कोर कमेटी की बैठक में उनके नाम को अंतिम रूप दिया गया. नागपुर में बीजेपी नेता देवेंद्र फड़णवीस के आवास के बाहर जश्न. उन्हें सर्वसम्मति से महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है.

महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, 'हम सभी ने देवेन्द्र फड़नवीस के नेतृत्व में ऐतिहासिक चुनाव लड़ा और हमने महायुति के लिए ऐतिहासिक जनादेश जीता. हम पीएम मोदी की मदद से महाराष्ट्र को नंबर एक स्थान पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम महाराष्ट्र की करोड़ों जनता को धन्यवाद देना चाहिए कि हमने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा और 132 सीटें जीतीं, जो इतिहास में सबसे ज्यादा है. हमारे सहयोगियों ने भी 57 सीटें जीतीं और 7 विधायकों ने भी हमें समर्थन दिया है, इसलिए हमारे पास 237 सीटें होंगी इस विधानसभा में महायुति सदस्य.'

बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महायुति के सहयोगी दल राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए बुधवार को 3.30 बजे राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात करेंगे. इससे पहले बीजेपी कोर कमेटी में तय हुआ था कि देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव विधायकों की बैठक में लाया जाएगा. सीएम फेस चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाया है.

Similar News