ये क्या हो रहा शिंदे के साथ? फडणवीस ने छीनी शिवसेना के 20 विधायकों की Y+ सिक्योरिटी

महाराष्ट्र सरकार ने शिवसेना (शिंदे गुट) के 20 विधायकों की Y कैटेगरी की सुरक्षा वापस ले ली है. इसे राज्य के संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने के लिए मुख्यमंत्री फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार की पहल के रूप में देखा जा रहा है. इन विधायकों को Y कैटेगरी की सुरक्षा अतिरिक्त भत्ते के रूप में दी गई थी.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 18 Feb 2025 3:39 PM IST

Maharashtra Politics: 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है, जबकि शिंदे गुट की शिवसेना को कम सीटें हासिल हुई हैं. इसके बाद राज्य में मुख्यमंत्री पद में बदलाव किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिंदे के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद से महायुति में तनातनी चल रही है. महाराष्ट्र के गृह विभाग ने एकनाथ शिंदे ग्रुप के लगभग 20 विधायकों को दी गई वाई प्लस सुरक्षा वापस ले ली है.

20 विधायकों की Y+ सुरक्षा वापस

महाराष्ट्र सरकार ने शिवसेना (शिंदे गुट) के 20 विधायकों की Y कैटेगरी की सुरक्षा वापस ले ली है. इसे राज्य के संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने के लिए मुख्यमंत्री फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार की पहल के रूप में देखा जा रहा है. इन विधायकों को Y कैटेगरी की सुरक्षा अतिरिक्त भत्ते के रूप में दी गई थी, जबकि वे मंत्री पद पर नहीं हैं.

उद्धव ठाकरे से बगावत कर एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हुए 40 विधायकों और 12 सांसदों को सुरक्षा दी गई थी, जिनमें से कुछ को Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली थी. लेकिन अब सुरक्षा समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि जिन विधायकों और पूर्व सांसदों को पहले की तुलना में अब कम खतरा है, उनकी सुरक्षा घटाई जाएगी. गृह विभाग ने केवल शिंदे गुट के ही नहीं, बल्कि एनसीपी और भाजपा के भी कुछ बड़े नेताओं और विधायकों की सुरक्षा में कटौती की है.

Similar News