वायरल अश्लील MMS ने Sofik SK को बनाया स्टार, अब सेल्फी के लिए परेशान कर रही लड़कियां | Video
बंगाल से हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. इंफ्लुएंसर सोफिक एसके और उनकी गर्लफ्रेंड सोनाली पहले ही एक लीक हुए एमएमएस को लेकर विवादों में थे, लेकिन इस बार मामला बिल्कुल अलग था. जहां एक ओर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर उनकी लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ी कि देखने वाले भी हैरान रह गए. विवाद से जन्मी यह अचानक स्टार फॉलोविंग अब सोशल मीडिया की एक दिलचस्प कहानी बन गई है.;
सोशल मीडिया पर वायरल हुए कथित अश्लील MMS के बाद Sofik SK का नाम रातों-रात सुर्खियों में आ गया है. विवाद भले ही बड़ा हो, लेकिन इसी के साथ उनकी पॉपुलैरिटी भी आसमान छूने लगी है. जिस वीडियो ने इंटरनेट पर हड़कंप मचाया, उसने Sofik को पलभर में पहचान दिला दी.
अब हालात ऐसे हैं कि जहां भी Sofik SK दिखाई देता है, वहां लड़कियों की भीड़ सेल्फी लेने के लिए टूट पड़ती है. फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सोफिक को लड़कियों ने घेर रखा है और हर कोई उनके साथ फोटो लेना चाहता है.
एमएमएस लीक से बढ़ी पॉपुलैरिटी
सोफिक एसके और सोनाली को कुछ समय पहले तब जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ा, जब उनका प्राइवेट वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया. इस मामले पर दोनों से लोगों से माफी भी मांगी थी. हालांकि, मामला शांत होने के बजाय ज्यादा चर्चा में आ गया और इसी विवाद का असर उनकी पॉपुलैरिटी पर हुआ. सोफिक की फॉलोविंग रिकॉर्ड स्पीड से बढ़ने लगी. लोग उनकी हर पोस्ट, हर लाइव और हर वीडियो के पीछे दौड़ने लगे.
सोफिक संग सेल्फी लेने की होड़
अब इस बीच सोफिक से जुड़ा एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ लड़कियों के बीच में नजर आ रहे हैं. चारों ओर से घिरीं लड़कियां उनसे सेल्फी लेने की कोशिश में इतनी एक्साइटेड दिखती हैं कि कभी उन्हें बैठने को कहती हैं, कभी खड़े होने को. सोफिक इस अफरा-तफरी में शांत नजर आते हैं. इस वायरल क्लिप ने साफ कर दिया कि विवाद भले नेगेटिव रहा हो, लेकिन लोगों की जिज्ञासा ने उन्हें रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है.
सोशल मीडिया रिएक्शन्स
जैसे ही वीडियो सामने आया, कमेंट सेक्शन हर तरह की रिएक्शन्स से भर गया. कुछ लोग हैरानी जताते हुए लिख रहे हैं कि 'आखिर इसने ऐसा क्या किया है, जो लोग सेल्फी लेने के लिए पागल हो रहे?'तो कोई मजाक में कह रहा है 'कलुए की फैन फॉलोविंग बढ़ गई.'वहीं, एक ने कहा 'सोफिक द स्टार.'