पहले कजिन, फिर दोस्त और अंत में गुस्से में की चौथी शादी; मुस्लिम शख्स के बयान से सोशल में मचा हल्ला, वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक मुस्लिम पुरुष ने अपनी चार शादियों को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। वीडियो में वह व्यक्ति खुद स्वीकार करता है कि उसने पहली शादी अपनी कज़िन सिस्टर से की, दूसरी किसी अन्य लड़की से, तीसरी उसी की दोस्त से और चौथी शादी उसने अपनी तीन पत्नियों से गुस्सा होने के बाद कर ली। इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस और प्रतिक्रियाओं का दौर छेड़ दिया है, जहां कई लोग इसे व्यक्तिगत आचरण से जोड़कर देख रहे हैं तो कई लोग कानून, सामाजिक मूल्यों और महिलाओं के अधिकारों के संदर्भ में सवाल उठा रहे हैं।;

( Image Source:  instagram.com/trunicle )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 18 Jan 2026 10:42 PM IST

Muslim man four marriages viral reel story: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम पुरुष ने अपनी चार शादियों का खुलासा करते हुए बेहद हैरान करने वाली बात कही है. उसने बताया कि उसने सबसे पहले अपनी कजिन सिस्टर से शादी की, उसके बाद दूसरी लड़की से, फिर उसी की दोस्त से शादी की, और चौथी शादी उसने तीन पत्नियों से गुस्सा होने पर कर ली. हालांकि वायरल वीडियो कहां का है और शख्स कौन है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.

वायरल वीडियो में शख्स ने खुद कहा, “मैंने पहले अपनी कज़िन सिस्टर से शादी की, फिर दूसरी लड़की से, फिर उसकी दोस्त से... चौथी शादी मैंने इसलिए की क्योंकि एक दिन मैं अपनी तीन पत्नियों से गुस्सा हो गया.” यह बयान फिलहाल एक इंस्टाग्राम रील के रूप में वायरल है और यूज़र्स इसे मज़ाक, हैरानी और आलोचना की मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो

इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर Trunicle नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 3 लाख 13 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, इसे 7 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है,

यूजर बोले- JNUs idea of women empowerment

एक यूजर ने रील पर कमेंट करते हुए लिखा- JNUs idea of women empowerment. दूसरे ने कहा- और कर ले भाई. तीसरे ने लिखा- ये कौन सा स्पोर्ट्स है भाई. चौथे ने कहा- अल्लाह ताला के नाम पर शादियां. पांचवें ने लिखा- Zinda ho abhi bhi.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस 

शेयर करने वाला यूज़र इसे मनोरंजक और चर्चा-उत्तेजक कंटेंट के तौर पर पेश कर रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह के पारिवारिक बयान अक्सर सांस्कृतिक, धार्मिक और कानूनी दृष्टिकोण से भी बहस का विषय बन जाते हैं. वीडियो के कमेंट्स में कुछ लोग इसे व्यक्तिगत आज़ादी या मज़ाक के रूप में ले रहे हैं, तो कई इसे पारिवारिक जिम्मेदारी, नैतिकता और सामाजिक संरचना के संदर्भ में जोड़कर चर्चा कर रहे हैं.

यह भी ध्यान देने वाली बात है कि शादी-विवाह से जुड़े कानून और रीति-रिवाज़ भारत में समुदाय, व्यक्तिगत चयन, और सामाजिक नियमों के हिसाब से अलग-अलग होते हैं, और ऐसे बयान अक्सर अलग-अलग व्याख्याओं और प्रतिक्रियाओं को जन्म देते हैं.

Similar News