'हर लड़की किसी की बहन या बेटी', Payal Gaming कथित MMS लीक विवाद के बीच एक्ट्रेस श्रीलीला ने AI को लेकर कह डाली ये बात

Payal Gaming के कथित MMS लीक विवाद के बीच एक्ट्रेस श्रीलीला ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे AI-जनरेटेड फर्जी वीडियो को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने लोगों से अपील की कि तकनीक का इस्तेमाल करें, दुरुपयोग नहीं. श्रीलीला ने कहा कि हर लड़की किसी की बेटी, बहन या दोस्त होती है और इस तरह के कंटेंट से मानसिक आघात पहुंचता है. उन्होंने फैंस से साथ खड़े रहने की अपील की और भरोसा जताया कि अब मामले को संबंधित अधिकारी संभालेंगे.;

( Image Source:  Social Media )
By :  संजीव चौहान
Updated On : 17 Dec 2025 5:17 PM IST

सोशल मीडिया पर AI से बने फर्जी वीडियो आजकल भारतीय एक्टर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बड़ी परेशानी बनते जा रहे हैं. हाल ही में एक कथित प्राइवेट वीडियो वायरल हुआ, जिसे लेकर दावा किया गया कि उसमें यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर Payal Gaming नजर आ रही हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो को AI-जेनरेटेड बताया, लेकिन इस विवाद ने एक बार फिर डिजिटल दुनिया के खतरनाक पहलू को उजागर कर दिया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

इसी मुद्दे पर अब तेलुगु सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री श्रीलीला (Sreeleela) ने खुलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट साझा करते हुए AI टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल पर नाराजगी जताई और फैंस से अपील की कि वे इस तरह के कंटेंट को सपोर्ट न करें.

AI-जेनरेटेड फेक वीडियो पर श्रीलीला की दो टूक

श्रीलीला ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'मैं हाथ जोड़कर हर सोशल मीडिया यूजर से अपील करती हूं कि AI से बनाए गए इस तरह के बेकार कंटेंट को समर्थन न दें. टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल और उसका दुरुपयोग. इन दोनों में फर्क होता है. मेरी राय में तकनीक में हुई तरक्की का मकसद जिंदगी को आसान बनाना है, न कि उसे और जटिल बनाना.” उन्होंने आगे कहा कि टेक्नोलॉजी का मकसद जिंदगी को आसान बनाना है न कि किसी की छवि को नुकसान पहुंचाना.

'हर लड़की किसी की बेटी, बहन या दोस्त होती है'

अभिनेत्री ने पोस्ट में महिलाओं के सम्मान पर जोर देते हुए लिखा कि 'दुनिया की हर लड़की किसी की बेटी, पोती, बहन, दोस्त या सहकर्मी होती है, भले ही वह अपने पेशे के रूप में कला को ही क्यों न चुने.' उन्होंने कहा कि कलाकार भी एक सुरक्षित माहौल में काम करना चाहते हैं, जहां डर और अपमान की कोई जगह न हो.

खुद भी बन चुकी हैं AI फेक वीडियो की शिकार

श्रीलीला ने खुलासा किया कि वह खुद भी AI-जेनरेटेड फर्जी वीडियो का शिकार बन चुकी हैं. उन्होंने लिखा कि 'अपने व्यस्त शेड्यूल की वजह से ऑनलाइन हो रही कई बातों से मैं अनजान थी और इस बारे में मुझे जानकारी देने के लिए मैं अपने शुभचिंतकों का धन्यवाद करती हूं. उनके मुताबिक, यह पूरा मामला बेहद परेशान करने वाला और झकझोर देने वाला है.

'अधिकारियां अब इस मामले को संभालेंगी'

उन्होंने अपने फैंस और दर्शकों से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि 'शालीनता और गरिमा के साथ, अपने दर्शकों पर भरोसा रखते हुए, मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया हमारे साथ खड़े रहें. आगे से इस मामले को संबंधित अधिकारी संभालेंगे. यानी अब इस तरह के मामलों में कानूनी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है.

कमेंट में भी जाहिर की असहजता

पोस्ट के बाद कमेंट सेक्शन में भी श्रीलीला ने ईमानदारी से अपनी भावनाएं साझा कीं. ईमानदारी से कहूं तो इस तरह बात करना मुझे असहज करता है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इसका अपना मकसद पूरा होगा. उनका कहना है कि इस मुद्दे पर बोलना आसान नहीं था, लेकिन जरूरी था. वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रीलीला के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं. वह जल्द ही Parasakthi, अनुराग बसु की अगली फिल्म (कार्तिक आर्यन के साथ) और Ustaad Bhagat Singh जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.

Similar News