शिखर धवन से ईडी की पूछताछ: बेटिंग ऐप प्रमोशन में बढ़ी मुश्किलें, रैना-हरभजन से भी हो चुकी है पूछताछ
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन को ईडी ने 1xBet ऑनलाइन बेटिंग ऐप प्रमोशन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. इससे पहले सुरेश रैना, हरभजन सिंह और कई फिल्मी हस्तियों से भी पूछताछ हो चुकी है. जांच में 2000 करोड़ से ज्यादा का अवैध लेन-देन सामने आया है. सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन बेटिंग पर बड़ा प्रतिबंध लगाया है.;
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet के प्रचार से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. धवन गुरुवार सुबह दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे और जांच अधिकारियों के सवालों का सामना किया.
इससे पहले सुरेश रैना, हरभजन सिंह और कई फिल्मी हस्तियों से भी इसी केस में पूछताछ हो चुकी है. ईडी की इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि एजेंसी का फोकस अब बड़े चेहरों तक जा पहुंचा है.
क्यों घिरे शिखर धवन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धवन ने सोशल मीडिया पर इस ऐप का प्रचार किया था. यह प्लेटफॉर्म भारत में प्रतिबंधित है और इसे अवैध सट्टेबाजी साइट माना जाता है. एजेंसी का आरोप है कि ऐसे विज्ञापनों से आम जनता गुमराह होती है और बड़ी संख्या में लोग इस तरह के प्लेटफॉर्म से जुड़ जाते हैं. ईडी यह जानना चाहती है कि धवन ने यह प्रमोशन किस कॉन्ट्रैक्ट के तहत किया और क्या उन्हें इसके लिए सीधे तौर पर कोई वित्तीय लाभ मिला था.
पहले रैना और हरभजन पर सवाल
इससे पहले इसी मामले में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना और स्पिनर हरभजन सिंह से भी पूछताछ हो चुकी है. दिसंबर 2023 में रैना को ऐप ने ‘जिम्मेदार बेटिंग एंबेसडर’ के रूप में नियुक्त किया था. हालांकि, जांच एजेंसी का कहना है कि यह महज एक दिखावा था और कंपनी असल में अवैध सट्टेबाजी को बढ़ावा दे रही थी. हरभजन सिंह से भी उनके विज्ञापन कॉन्ट्रैक्ट और आर्थिक लेन-देन को लेकर सवाल किए गए थे.
ईडी ने बढ़ाया दायरा
ईडी केवल इस बैटिंग ऐप तक सीमित नहीं है. वह FairPlay, Parimatch और Lotus365 जैसे कई प्लेटफॉर्म की भी जांच कर रही है. इन साइटों पर भारी संख्या में भारतीय यूजर्स सक्रिय हैं, जिनसे अरबों रुपये का अवैध कारोबार हो रहा है. एजेंसी का मानना है कि बड़ी हस्तियों के जरिए इन प्लेटफॉर्म्स को वैधता दिलाने की कोशिश की गई. इसी वजह से अब क्रिकेटरों और फिल्मी सितारों पर शिकंजा कस रहा है.
किन-किन बड़े नामों से हो चुकी पूछताछ
पिछले साल से अब तक कई दिग्गज नाम ईडी के दफ्तर पहुंच चुके हैं. इनमें क्रिकेटर युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह और अभिनेता सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज और राणा दग्गुबाती शामिल हैं. जांच एजेंसी का कहना है कि इन सभी ने अवैध बेटिंग ऐप्स का प्रचार किया था. अब इस लिस्ट में शिखर धवन का नाम जुड़ गया है, जिससे मामला और हाई-प्रोफाइल हो गया है.
2000 करोड़ का खुलासा
ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि इन ऐप्स के जरिए 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का अवैध लेन-देन हुआ है. इस मामले का मास्टरमाइंड कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को बताया जा रहा है. अगस्त 2025 में ईडी ने उन्हें सिक्किम से गिरफ्तार किया था, जब वह एक कैसीनो को किराए पर लेने गए थे. वीरेंद्र और उनके दुबई स्थित सहयोगियों पर आरोप है कि उन्होंने कई पेमेंट गेटवे और फिनटेक कंपनियों के जरिए इस काले धन को वैध दिखाने की कोशिश की.
विज्ञापनों की चाल और कानून का उल्लंघन
ईडी का कहना है कि ये बेटिंग ऐप्स अक्सर अलग अलग नामों जैसे 1xBat या 1xBat Sporting Lines से विज्ञापन करते हैं. इन विज्ञापनों में क्यूआर कोड दिए जाते हैं, जिन पर क्लिक करते ही यूजर्स सीधे अवैध सट्टेबाजी वाली साइटों पर पहुंच जाते हैं. एजेंसी का आरोप है कि ये प्लेटफॉर्म खुद को स्किल-बेस्ड गेमिंग के नाम पर प्रमोट करते हैं, लेकिन हकीकत में वे फर्जी एल्गोरिद्म का इस्तेमाल करके लोगों से पैसे ठगते हैं.
सरकार की सख्ती और आगे की कार्रवाई
केंद्र सरकार ने हाल ही में वास्तविक पैसों वाले ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए नया कानून बनाया है. इसके बाद ईडी ने इस मामले में जांच तेज कर दी है. अब शिखर धवन से पूछताछ इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं. एजेंसी का मकसद सिर्फ वित्तीय गड़बड़ियों को उजागर करना ही नहीं, बल्कि उन मशहूर चेहरों की जिम्मेदारी तय करना भी है जो जनता को इन अवैध प्लेटफॉर्म्स की ओर आकर्षित करते हैं.