वडोदरा कार एक्सीडेंट के बाद क्यों बोला 'निकिता' और 'ओम नमः शिवाय', आरोपी ने बताई पूरी बात?

Vadodara Car Accident: वडोदरा हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं आरोपी रक्षित ओम नम: शिवाय और निकिता बोलने पर लोग सोच में पड़ गए कि आखिर उसने ऐसा क्यों बोला. अब इसकी वजह सामने आई है. वहीं रक्षित ने मीडिया को बताया कि उसने कोई नशा नहीं किया था. सड़क पर दो बड़े-बड़े गड्ढे थे जिसकी वजह से यह हादसा हो गया.;

Vadodara Car Accident: गुजरात के वडोदरा गुरुवार को हुए कार एक्सीडेंट की चर्चा पूरे देश में हो रही है. 20 साल का आरोपी छात्र रक्षित चौरसिया कथित नशे में धूत होकर तेज रफ्तार में कार चला रहा था. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई वहीं 8 लोग घायल हो गए. आरोपी पुलिस की कस्टडी में है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

आरोपी रक्षित इतनी स्पीड में कार चला रहा था कि उसने 2-3 गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे पर मौजूद लोगों ने उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया, लेकिन वह ओम नम: शिवाय का जाप करता रहा साथ ही निकिता नाम की लड़की का नाम ले रहा था. अब उसने ऐसा क्यों बोला इसकी जानकारी सामने आई है.

मंत्र जाप और निकिता बोले की वजह

वडोदरा हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं आरोपी रक्षित ओम नम: शिवाय और निकिता बोलने पर लोग सोच में पड़ गए कि आखिर उसने ऐसा क्यों बोला? रक्षित ने मीडिया को बताया कि उसने कोई नशा नहीं किया था. सड़क पर दो बड़े-बड़े गड्ढे थे जिसकी वजह से यह हादसा हो गया. उसने कहा, कार में दोस्त प्रांशू चौहान थी वह भी एक्सीडेंट के समय गाड़ी में था.

रक्षित ने कहा, हादसे के बाद कई सारे लोग वहां मौजूद थे. मैंने खुद को बचाने के लिए ओम नम: शिवाय बोलने लगा. उसने कहा, मैं बहुत घबराया हुआ था. इसलिए लड़की का नाम मुंह से निकल गया. उसने कहा, निकिता नाम की कोई लड़की नहीं है बस ऐसे ही निकल गया. उसने पुलिस को बताया कि वह सड़क नहीं देख पा रहा था, क्योंकि वाहन के अंदर एयरबैग खुल गए थे.

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, रक्षित चौरसिया और उसका दोस्त डेरा सर्किल से एक दोस्त को छोड़ने के बाद लौट रहे थे. वो लोग होलिका दहन देखने गए थे.रक्षित ने बताया, "हम एक स्कूटी से आगे जा रहे थे, हम दाईं ओर मुड़ रहे थे और सड़क पर एक गड्ढा था. दाईं ओर मुड़ने के पास एक स्कूटी और एक कार खड़ी थी. हमारी कार स्कूटर से टकराई और एयरबैग खुल गए. उसके बाद मैं नहीं बता सकता कि कार कहां गई. उसने कहा, दुर्घटना के समय कार 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से चल रही थी.

Similar News