ओडिशा में मूर्ति विसर्जन को लेकर भारी बवाल, दो गुटों में आगजनी और पथराव; 24 घंटे के लिए इंटरनेट बैन-6 गिरफ्तार

ओडिशा के कटक में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में हुई झड़प के बाद हालात बिगड़ गए. इस घटना में डीसीपी समेत कई लोग घायल हुए और पथराव-आगजनी भी हुई. पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति नियंत्रित की और छह लोगों को गिरफ्तार किया. प्रशासन ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया, वहीं विश्व हिंदू परिषद ने 6 अक्टूबर को कटक बंद बुलाया है.;

( Image Source:  Sora_ AI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 5 Oct 2025 10:08 PM IST

Durga immersion clash Cuttack Odisha violence: ओडिशा के कटक में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान शनिवार देर रात बड़ा बवाल हो गया. मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई, जिसमें पुलिस के डीसीपी ऋषिकेश समेत कई लोग घायल हो गए. अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि शहर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. एहतियातन प्रशासन ने कटक में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है.

कैसे भड़की हिंसा?

पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार रात करीब 1.30 से 2 बजे के बीच हुई. दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए शोभायात्रा जब काठजोड़ी नदी की ओर जा रही थी, तभी स्थानीय लोगों ने तेज आवाज में बज रहे डीजे और म्यूजिक पर आपत्ति जताई. देखते ही देखते बहस झगड़े में बदल गई. हालात इतने बिगड़े कि कुछ लोगों ने घरों की छतों से जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया और शीशे की बोतलें भी फेंकी गईं. इस हमले में कई लोग घायल हुए और अफरातफरी मच गई.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस बीच उपद्रवियों ने कई वाहनों और सड़क किनारे लगे स्टॉलों को नुकसान पहुंचाया. कटक के सहायक फायर अधिकारी संजीव कुमार बेहरा ने बताया कि दंगाइयों ने गौरी शंकर पार्क इलाके में करीब 8 से 10 जगहों पर आग लगा दी. हालांकि, फायर टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, लेकिन आग बुझाने के दौरान भीड़ ने फायरकर्मियों और पुलिस टीम पर पथराव किया.

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने कटक में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश दिया. इसके तहत मोबाइल डेटा और ब्रॉडबैंड दोनों सेवाएं पूरी तरह ठप कर दी गई हैं. डीएम ने कहा कि अफवाहों पर रोक लगाने और शांति बनाए रखने के लिए यह कदम उठाना जरूरी था.

वीएचपी का एलान

तनाव के बीच विश्व हिंदू परिषद ने 6 अक्टूबर को कटक बंद का ऐलान किया है. संगठन ने 12 घंटे के बंद की घोषणा की है. पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद कटक में हालात तनावपूर्ण हैं, लेकिन प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है. 

Similar News