Begin typing your search...

दुर्गा पूजा में ट्रंप बने राक्षस! अमेरिकी नीतियों पर जताया विरोध, राष्ट्रपति की अनोखी तस्वीर को देखने के लिए लग रही लाइन?

पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में खागरा श्मशानघाट दुर्गा पूजा समिति ने इस साल के दुर्गोत्सव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राक्षस के रूप में दिखाकर सबका ध्यान खींच लिया. यह प्रतीकात्मक प्रस्तुति अमेरिका की भारत विरोधी नीतियों और टैरिफ के खिलाफ विरोध का संदेश देती है. मंडप में उमड़ी भारी भीड़ इस अनोखी मूर्ति को देखने के लिए घंटों लाइन में खड़ी रही.

दुर्गा पूजा में ट्रंप बने राक्षस! अमेरिकी नीतियों पर जताया विरोध, राष्ट्रपति की अनोखी तस्वीर को देखने के लिए लग रही लाइन?
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 27 Sept 2025 6:52 PM IST

देशभर में नवरात्रि का पर्व जोरो शोरो से मनाया जा रहा है इस बीच पश्चिम बंगाल के बहरामपुर के खागरा श्मशानघाट दुर्गा पूजा समिति ने इस साल अपने 59वें दुर्गोत्सव में एक अनोखी तस्वीर सोशल मीडिया में चर्चा में बनी है. इस वर्ष पूजा मंडप में राक्षस के रूप में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिखाया गया है. जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति में ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ और नीतियों के खिलाफ विरोध का प्रतीक बना. स्थानीय लोग इस अनोखे पंडाल को देखने के लिए भारी संख्या में पहुंचे और इसे लेकर चर्चा जोरों पर है.

पूजा समिति ने बताया कि इस मूर्ति के माध्यम से उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है. जैसे हर साल देवी दुर्गा असुर का वध करती हैं, इस साल असुर के रूप में ट्रंप को दर्शाना अमेरिका की भारत विरोधी नीतियों के खिलाफ एक प्रतीकात्मक प्रतिक्रिया है.

ट्रंप असुर के रूप में- विरोध का अनोखा संदेश

समिति के सदस्य प्रतीक ने कहा, 'हमने यह मूर्ति इसलिए बनाई क्योंकि ट्रंप ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाकर हमारे प्रधानमंत्री मोदी और भारत के साथ विश्वासघात किया. इसलिए हमने डोनाल्ड ट्रंप को राक्षस के रूप में प्रस्तुत किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के विषय-आधारित पंडाल सामाजिक संदेश फैलाने का एक प्रभावशाली माध्यम हैं. कई दर्शक इस रचनात्मक दृष्टिकोण की प्रशंसा कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे राजनीति को पूजा में लाने पर सवाल भी उठा रहे हैं.

इस मूर्ति को देखने के लिए उमड़ी भीड़

बहरामपुर नगर पालिका के मेयर नरु गोपाल मुखर्जी ने पूजा मंडप का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में लोग मंडप देखने पहुंचे. आयोजकों ने बताया कि पिछले सालों में भी इस तरह की थीम आधारित मूर्तियों ने जनता का ध्यान आकर्षित किया है, लेकिन इस वर्ष ट्रंप को असुर रूप में दिखाना सबसे ज्यादा चर्चित रहा. पूजा समिति के अनुसार, दुर्गा पूजा हमेशा से सामाजिक संदेश का माध्यम रही है. जैसे देवी दुर्गा असुरों का वध करती हैं, वैसे ही इस वर्ष ट्रंप की मूर्ति के माध्यम से समिति ने वैश्विक राजनीति और भारत के हितों के खिलाफ नीतियों के प्रति विरोध जताया.

India News
अगला लेख