कड़कड़ाती ठंड के बीच कोहरे में गुम हुई दिल्ली! विजिबिलिटी Zero, देशभर में कई फ्लाइट रद्द

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखने को मिल रहा है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मैदानी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 4 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 4 Jan 2025 11:11 AM IST

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से कोहरा छाया हुआ है. सड़कों पर सामने से आ रही गाड़ियां नजर नहीं आ रही है. धुंध इतनी ज्यादा है कि लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. शनिवार को भी राजधानी में कोहरे और ठंडी हवा से सुबह की शुरुआत हुई.

मौसम विभाग ने मुताबिक, पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखने को मिल रहा है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मैदानी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 4 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है. वहीं कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स भी कैंसिल हो रही हैं.

दिल्ली में फिर लुढ़के पारा

राजधानी दिल्ली में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. चारों ओर कोहरे की घनी चादर बिछी हुई है. ड्राइविंग करना लोगों के लिए एक चुनौती बन गई है. शनिवार 4 जनवरी को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. सुबह और शाम के समय ठंडी हवा ने और ठिठुरन बढ़ा दी है. आने वाले दिनों में सर्दी का सितम बढ़ता जाएगा.

उत्तर भारत में चल रही शीतलहर

मौसम ने अचानक करवट लेने से ठंड बढ़ दी है. पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत देश के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. गुजरात, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आईएमडी ने पश्चिमी विक्षोभ को देखते हुए जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में भारी ठंड की चेतावनी जारी की है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत जम्मू-कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है.

फ्लाइट पर दिख रहा कोहरे का असर

दिल्ली में कोहरे की वजह फ्लाइट के संचालन पर भी असर देखने को मिल रहा है. सैंकड़ों उड़ानें और ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. 150 फ्लाइट देरी से चल रही हैं और लगभग 30 को रद्द कर दिया गया है. इंडिगो और एयर इंडिया सहित एयरलाइनों ने यात्रियों को सलाह जारी करते हुए कहा कि "घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता के कारण दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में उड़ान परिचालन प्रभावित हो रहा है".

Similar News