ठंड से कांपी दिल्ली, कई जगहों पर घने कोहरे से विजिबिलिटी कम; भारत के इन हिस्सों में कोल्ड डे का अलर्ट
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ही इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राहत के लिए लोग आग जला रहे हैं और हीटर का सहारा ले रहे हैं, लेकिन घर से बाहर निकलने पर हालत खराब हो जाती है. आईएमडी ने बताया कि आगे भी पारा और लुढ़के की संभावना है. यानी सर्दी का सितम आगे भी झेलने को मिलेगा.

Weather Update: देश भर में शीतलहर का सितम शुरू हो गया है. घने कोहरे के साथ ठंडी हवा चल रही है. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार 3 जनवरी की सुबह-सुबह कोहरा देखने को मिल रहा है. हर ओर अंधेरा छाया हुआ है और ठंड में लोग अपने काम से बाहर निकल रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ही इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राहत के लिए लोग आग जला रहे हैं और हीटर का सहारा ले रहे हैं, लेकिन घर से बाहर निकलने पर हालत खराब हो जाती है. आईएमडी ने बताया कि आगे भी पारा और लुढ़के की संभावना है. यानी सर्दी का सितम आगे भी झेलने को मिलेगा.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त ठंड पड़ रही है. सुबह और शाम के समय शीतलहर से लोग थर-थर कांप रहे हैं. राजधानी में तापमान लगातार निचले स्तर पर पहुंच रहा है. आईएमडी के मुताबिक, 6 जनवरी को एनसीआर में बारिश होने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी. यहां पर अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. विभाग ने कहा कि 4 और 5 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश होने के आसार हैं.
यूपी-बिहार में बढ़ेगी ठंड
उत्तर प्रदेश में लगातार सर्दी का कहर बरपा रही है. प्रदेश के श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शामली, सहारनपुर, और बागपत जिले में 2 जनवरी से भी भीषण ठंड पड़ रही है, जो आगे में बढ़ने का अनुमान है. वहीं मेरठ, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, अमरोहा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, बिजनौर और मुरादाबाद जिले में कोल्ड डे होने की संभावना है. बिहार में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, अरवल, पटना, वैशाली, सारण, सीवान, गया, नालंदा समेत अन्य हिस्सों में रात के समय ठिठुरन बढ़ गई है.
पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड
इन दिनों पहाड़ों का मौसम सैलानियों के लिए बहुत खूबसूरत बना हुआ है. बर्फबारी से लोग काफी खुश और आनंद लेते नजर आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक बारिश हो रही है. इनका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मणिपुर, असम और त्रिपुरा में भी घने कोहरे की चेतावनी दी गई है.