Begin typing your search...

18 पूर्व राज्यमंत्रियों और 12 पूर्व सांसदों की जा सकती है VIP सुरक्षा... दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को दी लिस्ट

दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी यूनिट ने कुछ महीने पहले एक ऑडिट कराया था, जिसमें उसने पाया कि कई लोगों को सुरक्षा कवर मिला हुआ है और कुछ के मामले में लंबे समय से समीक्षा नहीं की गई थी.

18 पूर्व राज्यमंत्रियों और 12 पूर्व सांसदों की जा सकती है VIP सुरक्षा... दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को दी लिस्ट
X
Delhi Assembly Election 2025
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 2 Jan 2025 11:47 AM

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली पुलिस 18 पूर्व राज्य मंत्रियों और 12 पूर्व सांसदों की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें अब सुरक्षा दी जा रही है. सिक्योरिटी यूनिट इस लिस्ट को गृह मंत्रालय को भेजने की तैयारी कर रहा है. इन्हें कार्यकाल पूरा होने के बाद भी सुरक्षा मिली हुई है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस मंत्रालय से यह निर्णय लेने के लिए कहेगी कि क्या इन व्यक्तियों को सुरक्षा कवर बरकरार रखा जाना चाहिए. दिल्ली पुलिस मुख्यालय के एक सूत्र ने बताया कि सिक्योरिटी यूनिट ने कुछ महीने पहले एक ऑडिट कराया था, जिसमें उसने पाया कि कई लोगों को सुरक्षा कवर मिला हुआ है और कुछ के मामले में लंबे समय से समीक्षा नहीं की गई थी.

कार्यकाल पूरा करने के बाद भी सुरक्षा कवर

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि ऑडिट के बाद कई लोगों का सुरक्षा कवर हटा दिया गया. लेकिन यह भी पाया गया कि कई राज्य मंत्री, सांसद और अन्य लोगों को अपना निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के बाद भी सुरक्षा कवर मिला हुआ था.

पूर्व राज्य मंत्री, जिन्हें वाई-श्रेणी की सुरक्षा मिली-

भागवत किशनराव कराड, देवुसिंह चौहान, भानु प्रताप सिंह वर्मा, जसवंतसिंह भाभोर, जॉन बारला, कौशल किशोर, कृष्णा राज, मनीष तिवारी, पीपी चौधरी , राजकुमार रंजन सिंह, रामेश्वर तेली, एसएस अहलूवालिया, संजीव कुमार बालियान, सोम प्रकाश, सुदर्शन भगत, वी मुरलीधरन, पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह और विजय गोयल।

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि तीन राज्य मंत्री हैं: अजय भट्ट, अश्विनी कुमार चौबे और बिश्वेश्वर टुडू, जिनके प्रोफाइल बदल दिए गए हैं, लेकिन उनके पास अभी भी उनके पिछले पोर्टफोलियो के अनुसार वाई-श्रेणी का सुरक्षा कवर है. ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, सभी पूर्व राज्य मंत्रियों के पास अभी भी तीन PSO और उनके घरों पर चार पुलिसकर्मी हैं.

ऑडिट रिपोर्ट में इनके भी नाम

ऑडिट रिपोर्ट में पूर्व सांसद गौतम गंभीर , अभिजीत मुखर्जी, डॉ करण सिंह, मौलाना महमूद मदनी, नबा कुमार सरानिया, राम शंकर कठेरिया, अजय माकन (अब राज्यसभा ), केसी त्यागी, परवेश वर्मा, राकेश सिन्हा, रमेश बिधूड़ी और विजय इंदर सिंगला के नाम भी थे.

ऑडिट रिपोर्ट में अन्य नाम भी थे. जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक , पूर्व अकाली विधायक दीप मल्होत्रा, पूर्व आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम, पूर्व ईडी निदेशक करनैल सिंह, दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव, पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी, पूर्व विधायक वीके मल्होत्रा ​​को भी सुरक्षा मिली हुई है.

India News
अगला लेख