'बेटियों के लिए अभीशाप साबित हो रही डबल इंजन की सरकार', कांग्रेस का BJP पर तगड़ा अटैक
कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा पर महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफलता का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उसकी "डबल इंजन" सरकारें बेटियों के लिए अभिशाप बन रही हैं. यह बयान एक केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद आया.;
कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा पर महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफलता का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उसकी "डबल इंजन" सरकारें बेटियों के लिए अभिशाप बन रही हैं. यह बयान एक केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद आया. महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान में बढ़ते अपराधों का हवाला दिया.
उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री की बेटी और उनके दोस्तों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी भाजपा के पूर्व पार्षद पीयूष मोरे हैं, जिनकी भाजपा नेताओं के साथ तस्वीरें भी मौजूद हैं. अगर मंत्री को न्याय नहीं मिलता, तो उन्हें इस्तीफा देकर अन्य बेटियों के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए.
मामले में जलगांव पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया। घटना 28 फरवरी को जलगांव जिले के कोथली गांव में संत मुक्ताई यात्रा के दौरान हुई थी. एफआईआर में सात आरोपियों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने लड़कियों से छेड़छाड़ और सुरक्षा कर्मियों से झड़प की थी.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) पर अलका लांबा ने भाजपा सरकार की महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "पुणे में एक 19 वर्षीय लड़की से चाकू की नोंक पर सामूहिक बलात्कार हुआ, घटना का वीडियो भी बनाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.' उन्होंने गुजरात में पिछले नौ वर्षों में 17,000 से अधिक मामलों, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों का जिक्र करते हुए कहा कि "कांग्रेस और महिला कांग्रेस पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ी है.'