लोकसभा में सीट को लेकर रार, अलग थलग दिखी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी; आखिर क्यों हुआ विवाद?

Lok Sabha Seating Arrangement: लोकसभा में सीट व्यवस्था को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी अलग थलग दिखाई दे रही है. कांग्रेस के प्रदर्शन में भी सपा के सांसद नहीं शामिल हुए थे. अखिलेश यादव नई सीट व्यवस्था से काफी नाराज दिखाई दिए.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 5 Dec 2024 9:14 PM IST

Lok Sabha Seating Arrangement: लोकसभा में सीटों के आवंटन को लेकर बहस छिड़ गई है. कई सांसदों ने इस पर आपत्ति जताई है. चाहे वह तेलुगू देशम पार्टी के वरिष्ठ सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी हों या अयोध्या से सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सभी ने अपनी आवंटित सीट पर निराशा व्यक्त की है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी सिटिंग व्यवस्था से नाराज हैं, क्योंकि अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद को दूसरी लाइन में जगह दी गई. इस मामले को लेकर अखिलेश कांग्रेस से भी नाराज हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने इस फैसले के बारे में उन्हें नहीं बताया था.

कांग्रेस को जिम्मेदार मानती है सपा

बता दें कि इंडिया गठबंधन में प्रमुख विपक्षी पार्टी होने के नाते सीट आवंटन की जिम्मेदारी कांग्रेस की थी. अब सपा के लिए पहली पंक्ति की सीटों की संख्या 2 से घटाकर 1 कर दी गई है. इससे केवल अखिलेश यादव को ही पहली पंक्ति में बैठने का स्थान मिला. अखिलेश इस बात से नाराज हैं कि कांग्रेस ने इसका विरोध नहीं किया.

विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए सपा के सांसद

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, लेकिन इसमें सपा का कोई भी सांसद शामिल नहीं हुआ. मंगलवार सुबह सदन में प्रवेश करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था- धन्यवाद कांग्रेस. वे केसी वेणुगोपाल के कहने पर भी राहुल गांधी के पास नहीं बैठे.

अखिलेश और डिंपल यादव कहां बैठेंगे?

बता दें कि नई सीट अरेंजमेंट के मुताबिक, राहुल गांधी आठवें ब्लॉक के पहले रो की सीट नंबर 498 पर बैठेंगे, जबकि अखिलेश यादव सीट नंबर 355, टीएमएसी नेता सुदीप बंद्योपाध्याय सीट नंबर 354 और केसी वेणुगोपाल सीट नंबर 497 पर बैठेंगे. वहीं प्रियंका गांधी चौथी लाइन में सीट नंबर 517 पर बैठेंगी. उनके बगल में ही डिंपल यादव सीट नंबर 358 पर बैठेंगी. डिंपल यादव ने कहा कि सीट आवंटन की जिम्मेदारी लोकसभा अध्यक्ष की है.

ये भी पढ़ें :बाबरी मस्जिद विध्वंस के पांच किरदार, एक ने छाती ठोंककर ली थी ढहाने की जिम्मेदारी

क्यों नाराज हैं सांसद?

दरअसल, संसद की कार्यवाही की लाइव प्रसारण के दौरान कैमरे का मु्ख्य फोकस सत्ता पक्ष के अलावा, आठवें ब्लॉक पर रहता है. इसी ब्लॉक में राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेता बैठते हैं. कई सांसदों का मानना है कि अगर लाइव प्रसारण के दौरान उनका चेहरा दिखाई देगा तो इससे उनके संसदीय क्षेत्र में उनका कद बढ़ जाएगा.

नई सीटों के आवंटन से पहले अखिलेश यादव, अवधेश प्रसाद और डिंपल यादव आठवें ब्लॉक में कांग्रेस नेताओं के साथ ही पहली और दूसरी पंक्ति में बैठते थे. अब अखिलेश छठे ब्लॉक की पहली पंक्ति में कांग्रेस नेताओं से दूर बैठेंगे. टीएमसी नेता सुदीप बंद्योपाध्याय भी छठे ब्लॉक की पहली पंक्ति में बैठेंगे.

कांग्रेस के नेता भी हैं नाखुश

नई सीट व्यवस्था से कांग्रेस के नेता भी खुश नहीं हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री मनीष तिवारी अब चौथी पंक्ति में बैठेंगे, जबकि शशि थरूर तीसरी पंक्ति में बैठते हुए नजर आएंगे.

Similar News