किसान के बेटे हो, लौकी-आलू में अंतर तो समझ लो... जब मैकडॉनल्ड पर सुषमा स्वराज ने लगाई थी हुड्डा की क्लास, वीडियो हो रहा वायरल
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान मोदी सरकार पर तंज कसते हुए डोनाल्ड ट्रंप और मैकडॉनल्ड पर दिया गया बयान काफी वायरल हो रहा है. हुड्डा के इस बयान पर संसद में हंसी छूट गई और लोगों ने इसे सुषमा स्वराज के पुराने '24 इंच का आलू' वाले जवाब से जोड़कर ट्रोल करना शुरू कर दिया.;
Dipender Singh Hooda McDonald speech Sushma Swaraj viral video: हरियाणा के रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा लोकसभा में अमेरिका और मैकडॉनल्ड पर दिए गए अपने बयान को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं. उन्होंने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का मुंह बंद कराओ नहीं तो हिंदुस्तान में मैकडॉनल्ड बंद करवाओ. अमेरिका को दो घोड़ों पर चलने का अधिकार नहीं है.
हालांकि, अब दीपेंद्र सिंह हुड्डा का मैकडॉनल्ड पर दिया गया एक पुराना भाषण काफी वायरल होने लगा है. इसमें स्वर्गीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उनकी क्लास लगाते हुए नजर आ रही हैं.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा क्या था?
दीपेंद्र सिंह हुड्डा पुराने वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं- मैकडॉनल्ड वालों घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आपको ऐसा लगता है कि गुजरात में जो आपका मान-सम्मान नहीं हो रहा, आप हरियाणा में आ जाइए, अंबाला आ जाइए... आप 6 इंच की आलू की बात कर रहे हैं, अंबाला का किसान और हम आपको 24 इंच के आलू उगाकर दे देंगे.
सुषमा स्वराज ने हुड्डा की कर दी बोलती बंद
हुड्डा के बयान पर सुषमा स्वराज ने कहा- उनका भाषण सुनना चाहती थी. वो इतने उत्तेजित हो गए कि दो फुट का आलू उगा दिए. उन्होंने मैकडॉनल्ड को दावत दे दी कि हम 24 इंच का आलू यानी 2 फुट का आलू उगाकर उनको देंगे. वो कहते हैं न किसान का बेटा हूं. अरे बेटा... किसान के बेटे हो तो लौकी और आलू का अंतर तो समझ लो.
"...तो हुड्डा जी के वो 2-2 फुट के आलू कौन खरीदेगा?"
अब यह वीडियो फिर से वायरल हो गया है. यूजर्स सवाल कर रहे हैं, "अगर मैकडॉनल्ड बंद हो गया, तो हुड्डा जी के वो 2-2 फुट के आलू कौन खरीदेगा?" इस पूरी बहस ने राजनीति के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी मनोरंजन का नया मुद्दा बना दिया है.