नंबर ने कर दी पौ बारह! शिंदे धैर्य से लेते हैं फैसला, विभागों पर सब OK- फडणवीस ने और क्या-क्या कहा?
Devendra Fadnavis Interview: महाराष्ट्र के तीसरी बार सीएम बने देवेंद्र फडणवीस ने अपने पहले इंटरव्यू में महायुति की मिली जीत का श्रेय जनता को दिया. उन्होंने इसके अलावा, विभागों के बंटवारे और एकनाथ शिंदे पर भी अपनी बात रखी. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा...;
Devendra Fadnavis Exclusive Interview: देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर को तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम बने. उन्होंने शपथ लेने के बाद अपने इंटरव्यू में विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत और एकनाथ शिंदे की नाराजगी समेत कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने यह भी बताया कि विभागों को बंटवारा कब होगा और गृह मंत्रालय किसे मिलेगा.
देवेंद्र फडणवीस ने इंडिया टूडे ग्रुप को दिए इंटरव्यू में कहा कि महायुति को मिली जीत का श्रेय महाराष्ट्र की जनता को जाता है. हमारी जीत में पीएम मोदी के नारे 'एक हैं तो सेफ हैं' ने भी बड़ी भूमिका निभाई. लाडकी बहिण योजना ने भी हमें चुनाव जीतने में मदद की. फडणवीस ने कहा कि बीजेपी ने तय किया था कि सीएम हमारा ही होगा, जिसे दोनों सहयोगी दलों शिवसेना और एनसीपी ने भी माना. उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर से पहले विभागों का बंटवारा हो जाएगा.
'पहली बैठक में तय हो गया था कि सीएम बीजेपी का ही होगा'
फडणवीस ने इंटरव्यू में कहा कि हमारी पहली बैठक में एकनाथ शिंदे ने मान लिया था कि सीएम बीजेपी का ही होगा. सीएम पद को लेकर कोई विवाद नहीं था. खुद को सीएम बनाने पर फडणवीस ने कहा कि यह पार्टी का बड़प्पन है कि उन्होंने मुझे तीसरी बार सीएम बनने का मौका दिया.
'धैर्य से फैसला लेते हैं शिंदे'
शिंदे की नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा कि मैंने उन्हें पत्र लिखा था. उन्होंने पूरे प्रोसेस को फॉलो किया. शिंदे ने पहली मीटिंग के बाद पीएम मोदी और अमित शाह से कोई बातचीत नहीं की थी. वे धैर्य से फैसला लेते हैं.
'जागो हिंदू जागो...', गाने पर क्या बोले फडणवीस?
फडणवीस ने चुनाव के समय जारी 'जागो हिंदू जागो' गीत पर कहा कि कार सेवा के लिए जाते समय मैंने यह गाना गाया था. मेरे पास सुर नहीं है. मैंने उसे इस तरह से बनाया कि वो चल गया. वो मेरा गाना नहीं था. न मैंने उसको लिखा. हमारा समाज एक साथ आया. उसने जाति और धर्म से ऊपर उठकर हमें वोट दिया.
'एकनाथ शिंदे को भी जाता है जीत श्रेय'
फडणवीस ने कहा कि महायुति को मिली जीत का श्रेय एकनाथ शिंदे को भी जाता है. अगर उन्होंने कहा कि लाडकी बहिण योजना से फायदा मिला तो यह सही है. इसके अलावा भी, हमने कई योजनाएं लागू की, लेकिन इन सबसे ज्यादा असरदार 'एक हैं तो सेफ हैं' नारा रहा.
बीजेपी ने अपना सीएम क्यों बनाया?
फडणवीस ने बताया कि बीजेपी ने अपना सीएम इसलिए बनाया, क्योंकि हमें सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं. अगर हम इस बार भी अपना सीएम नहीं बनाते तो कार्यकर्ताओं में नकारात्मक असर पड़ता. बता दें कि बीजेपी को इस बार 132 सीटें मिली हैं. वहीं, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली है.
लाडकी बहनों को 2100 रुपये कब से देंगे?
लाडकी बहिण योजना की राशि 1500 से बढ़ाकर 2100 रुपये कब कर रहे हैं, इस सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा कि अभी पहला बजट आना है. राजस्व कितना आएगा, इन सब चीजों को देखकर हम फैसला करेंगे.
गृह मंत्रालय किसके पास रहेगा?
जब फडणवीस से पूछा गया कि क्या एकनाथ शिंदे ने किसी मंत्रालय की मांग की है, तो उन्होंने कहा कि अभी तक उन्होंने किसी मंत्रालय की मांग नहीं की है. अगर वे कोई मंत्रालय मांगेंगे तो इस पर विचार किया जाएगा, लेकिन गृह मंत्रालय बीजेपी के पास ही रहना चाहिए.