दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी का अलर्ट! पूरे दिन रहेगी बादलों की आंख-मिचौली, जानें अन्य राज्यों का हाल

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से धूल भरी आंधी चल रही है. दिल्ली में 15 और 16 मई को अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है. पश्चिमी यूपी के क्षेत्रों में गर्म हवा चल सकती है. वहीं 16 से 20 मई तक बारिश होने की भी आशंका जताई है.;

( Image Source:  ani )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 15 May 2025 9:25 AM IST

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बादलों की आंख-मिचौली देखने को मिल रही है. बीते कुछ दिनों से तेज हवाएं चल रही है और छिटपुट बारिश का सिलसिला भी जारी है. बुधवार की शाम से धुल भरी आंधी भी चल रही है. आसमान में धुंध और धूल की चादर बिछी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज पूरे दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है. हालांकि दोपहर के समय तपिश वाली गर्मी पड़ रही है.

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी बढ़ती जा रही है. कुछ क्षेत्रों में तेज हवा और गरज के साथ बारिश की स्थिति भी बनी हुई है. दिल्ली और उसके आसपास के इलाके गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद में को गुरुवार 15 मई की सुबह धूल भरे मौसम हुई.

दिल्ली में धुल की चादर

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से धूल भरी आंधी चल रही है. आने वाले दिनों में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच सकता है. लोगों को अब गर्मी के साथ धूल की डबल मार झेलनी पड़ रही है. बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 141 रिकॉर्ड किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी था. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में 15 और 16 मई को अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चल सकती हैं.

राजधानी में 16 मई के को हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 17 और 18 मई को अधिकतम तापमान 39-41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25-27 रह सकता है. 15 मई को यानी आज पूरे दिन गर्मी तो रहेगी लेकिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

अन्य राज्यों का मौसम

उत्तर प्रदेश में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से लोगों का हाल-बेहाल हो गया है. मौसम विभाग ने 15 मई को लू चलने की चेतावनी जारी की है. पश्चिमी यूपी के क्षेत्रों में गर्म हवा चल सकती है. वहीं 16 से 20 मई तक बारिश होने की भी आशंका जताई है. बिहार के कई जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं. कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश भी देखने को मिल रही है.

इसके अलावा राजस्थान में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ गया है. यहां उमस भरी गर्मी पड़ रही है. वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम सुहाना बना हुआ है. तेज हवा के साथ बारिश हो रही है.

Similar News