कटक हिंसा पर प्रशासन सख्त : 36 घंटे इंटरनेट बंद, कर्फ्यू लागू; विहिप ने बुलाया ओडिशा बंद, जानिए अब क्या हैं हालात
ओडिशा के कटक शहर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़पों के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. शुक्रवार देर रात हाथी पोखरी इलाके में तेज संगीत बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जो पथराव और हिंसा में बदल गया. इसमें 25 लोग घायल हुए, जिनमें कटक DCP ऋषिकेश खिलारी भी शामिल हैं। कई वाहन और दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं. स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और 13 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू और इंटरनेट बैन लगा दिया गया. इंटरनेट सेवाएं 36 घंटे के लिए निलंबित हैं ताकि अफवाहें और भड़काऊ संदेश न फैलें.;
ओडिशा के कटक में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान भड़की हिंसा के बाद हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं. प्रशासन ने 36 घंटे के लिए कर्फ्यू और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. रविवार को हुई ताज़ा झड़पों में कम से कम 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें पुलिस अधिकारी और स्थानीय नागरिक शामिल हैं.
हिंसा की शुरुआत शुक्रवार देर रात दरगाह बाजार इलाके के हाथी पोखरी के पास तब हुई, जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने तेज़ संगीत बजाने का विरोध किया. देखते ही देखते विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. पुलिस के अनुसार, भीड़ ने छतों से पत्थर और कांच की बोतलें फेंकीं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस अधिकारी और नागरिक घायल
इस हिंसा में कटक के डीसीपी ऋषिकेश धन्यदेव खिलेरी को भी आंख में चोट आई, जबकि कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर किया. कई वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ हुई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शनिवार तड़के तक विसर्जन कार्यक्रम रोक दिया गया, जिसे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह फिर से शुरू किया गया. प्रशासन ने रविवार रात 10 बजे से 36 घंटे का कर्फ्यू लागू कर दिया और शहर के अधिकांश इलाकों में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद कर दीं.
किन इलाकों में लागू है प्रतिबंध
कटक पुलिस कमिश्नर एस देव दत्ता सिंह ने बताया कि 13 थाना क्षेत्रों में धारा 144 और अन्य निषेधाज्ञाएं लागू की गई हैं. इनमें दरगाह बाजार, मंगलाबाग, कैंटोनमेंट, पुरीघाट, लालबाग, बिदानसी, मरकट नगर, सीडीए फेज-2, मालगोदाम, बादामबाड़ी, जगतपुर, बयालीस मौजा और सदर थाना क्षेत्र शामिल हैं. राज्य गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि यह कदम “उत्तेजक और भड़काऊ संदेशों” के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया है, ताकि शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे. इंटरनेट प्रतिबंध मोबाइल, ब्रॉडबैंड और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर लागू रहेगा.
हिंसा में विहिप की प्रतिक्रिया और बंद का ऐलान
हिंसा के बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने सोमवार को 12 घंटे के ‘ओडिशा बंद’ का आह्वान किया है. संगठन ने राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया है. विहिप नेताओं ने कहा कि प्रशासन अगर समय रहते कार्रवाई करता, तो यह हिंसा नहीं होती.
6 गिरफ्तार, CCTV और ड्रोन से पहचान जारी
पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य उपद्रवियों की पहचान के लिए CCTV फुटेज, ड्रोन विजुअल और चश्मदीद गवाहों की मदद ली जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
भीड़ ने पुलिस पर भी किया हमला
रविवार को फिर से हिंसा तब भड़की जब दरगाह बाजार इलाके में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हो गईं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान कई और लोग घायल हुए.
अब कैसे हैं हालात
कटक शहर में फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है. प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है. प्रमुख इलाकों में ड्रोन निगरानी और क्विक रेस्पॉन्स टीम की तैनाती की गई है. अधिकारियों ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. सभी मूर्तियों का विसर्जन रविवार सुबह 9:30 बजे तक पूरा कर लिया गया, और शहर में धीरे-धीरे सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.