रोकने पर भी नहीं रुका कपल, मेट्रो स्टेशन पर एक दूसरे को करते रहे किस; Video वायरल

कोलकाता मेट्रो से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कपल किस करते हुए दिखाई दिए. हालांकि कई लोगों ने कपल को रोकने की कोशिश की. लेकिन कपल आपस में व्यस्त रहा और रुकने को तैयार नहीं थे.;

( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 16 Dec 2024 8:03 PM IST

एक जगह से दूसरी जगह सफर करना हो और आपके पास कार न हो तो मेट्रो इसके लिए काफी फेमस है. लेकिन आजकल सिर्फ लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए ही फेमस नहीं रही. मेट्रो में लड़ाई, डांस और कई वीडियो को लेकर मेट्रो सुर्खियों में शुमार रहती है. ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर से सामने आया है. जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

बता दें कि इस बार वीडियो दिल्ली मेट्रो का नहीं बल्कि कोलकाता मेट्रो का है, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. कोलकाता मेट्रो स्टेशन पर एक कपल को वीडियो में किस करते हुए कैप्चर कर लिया गया.

कई लोगों ने रुकने को कहा

वीडियो में कपल एक दूसरे को किस करते नजर आए. हालांकि इस दौरान आसपास से गुजरने वाले लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रुकने को भी कहा. वीडियो में देखा गया कि महिला के पास से एक महिला गुजरती हैं और उन्हें रुकने को कहती हैं लेकिन कपल ने ध्यान नहीं दिया और किस जारी रखा. हालांकि इसे रिकॉर्ड करने वाले शख्स के साथ में ही एक बुजुर्ग व्यक्ति भी दिखाई दिए.

वायरल कर डालो इसे

कैमरे के पास खड़े शख्स ने रिकॉर्ड करने वाले को ऐसे कृत्यों की निंदा करते हुए सुना गया. उन्होंने रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति से बार-बार दोहराते हुए कहा कि वायरल कर दो इस क्लिप को. आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को शुभांगी पंडित ने पोस्ट की है. साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि कोलकाता मेट्रो स्टेशन. कुछ नागरिकों ने उन्हें मना भी किया, लेकिन लड़का और लड़की फिर भी नहीं माने. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने ऑथोरिटीज से एक्शन लेने को कहा है. एक अन्य यूजर ने कहा कि "यह सच में बहुत शर्मनाक है! सार्वजनिक जगहों पर इस तरह का व्यवहार दूसरों को असुविधा पहुँचाता है और ये हमें सम्मान और शिष्टता की अहमियत समझाता है."

Similar News