Begin typing your search...

चॉकलेट चिकन टिक्का! शख्स ने बनाया ऐसा कॉम्बिनेशन, यूजर्स बोले- ये फ्यूजन नहीं कंफ्यूजन है

सोशल मीडिया पर फ्यूजन फूड की कई वायरल वीडियो आपने देखी होगी. ऐसी ही एक वीडियो सामने आई है. जहां एक शख्स ने चॉकलेट चिकन टिक्का तैयार करके व्यूअर्स को दिखाया. हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तो हुआ लेकिन लोगों को पसंद नहीं आया.

चॉकलेट चिकन टिक्का! शख्स ने बनाया ऐसा कॉम्बिनेशन, यूजर्स बोले- ये फ्यूजन नहीं कंफ्यूजन है
X
( Image Source:  Social Media: INSTAGRAM- Video Captured )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 15 Dec 2024 7:51 PM IST

सोशल मीडिया पर फूड व्लॉगर्स खाने के साथ एक्सेपेरिमेंट की कई वीडियो शेयर करते रहते हैं. इनमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं जो सच में लोगों को घबराहट वाली फील दे जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हम बात कर रहे हैं चॉक्लेट चिकन टिक्का की. क्या कभी आपने इसे ट्राई किया है?

चिकन को अकसर लोग बढ़े ही चाव से खाते हैं. लेकिन इस अजीब कॉमिबनेशन ने लोगों के बीच एक अलग बहस छेड़ दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @imjustbesti अकाउंट पर शेयर किया गया. हालांकि कई यूजर्स ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

कैसे तैयार होता है चॉकलेट चिकन टिक्का?

इस वीडियो में एक शख्स अपने व्यूर्स को इसे बनाने का पूरा प्रोसेस समझाते हुए नजर आता है. शुरुआवत में वह चॉक्लेट मोल्ड में खाने का रंग छिड़कता है. इसके बाद कॉर्नर में व्हाइट चॉकलेट को कॉर्नर पर डालता है. इसके बाद मोल्ड को मेल्ट चॉकलेट डालकर उसे ढक देता है. इस दौरान वह चॉकलेट की लेयर में चिकन टिक्का भी डालता है. अच्छे से तैयार होने के बाद उसे अपने व्यूयर्स को दिखाता है.

कुछ ही घंटों तक फ्रीजर में रखने के बाद उसे जब खोलता है, तो उसे टेस्ट करने के लिए देता है. साथ ही इसके स्वाद को भी साझा करते नजर आता है. इसके बाद अपने व्यूर्स से शख्स इस रेसिपी पर रिएक्शन की मांग करता है.

ये फ्यूजन नहीं कंफ्यूजन है

इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है. कई लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया दी. हालांकि कई यूजर्स ने मीठी चॉक्लेट के साथ स्वादिष्ट फूड के साथ छेड़छाड़ को अस्वीकार किया है. साथ ही इस कॉमिनेशन आइडिया को बकवास बताया है. कुछ का कहना है कि ये फ्यूजन नहीं कंफ्यूजन है. दो अच्छी चीजों को खराब करने की क्या जरूरत है? वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि चिकन टिक्का और चॉकलेट अलगा क्या है? बिरयानी आईसक्रीम. एक यूजर ने कहा कि कृप्या कोई तो इसे रोक लो.

Viral Video
अगला लेख