Alexa गाली दो ना...', बच्ची के कहने पर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा जवाब, देखें VIDEO
इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत से तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. हाल में एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बहुत प्यारी बच्ची alex से कहती है कि alexa गाली दो ना, यह वीडियो देख लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने वॉयस असिस्टेंट Alexa से गालियां देने को कहती है. लेकिन Alexa का जवाब इतना अनोखा होता है कि लोग इसे देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पाते.
इस वायरल वीडियो में, लड़की Alexa से बार-बार कहती है, 'Alexa, गालियां दो.' लेकिन Alexa हर बार बड़े मजेदार तरीके से जवाब देती है. कभी Alexa कहती है, 'गालियां! तौबा तौबा!' तो कभी कहती है, 'नहीं, नहीं, मैं तो बहुत संस्कारी हूं.' लड़की लगातार Alexa से गालियां देने की मांग करती है, और Alexa भी एक से बढ़कर एक जवाब देती रहती है. कभी Alexa कहती है, 'फिर मुझे शक्तिमान से माफी मांगनी पड़ेगी,' तो कभी कहती है, 'गलतबात छोड़ो, एक कप गर्म चाय पीओ.'
इतनी बार देखा गया वीडियो
यह वीडियो 30 नवंबर को Instagram के @saiquasalwi हैंडल पर पोस्ट किया गया था. वीडियो में कैप्शन था, 'Alexa गालियां दो... Alexa का मजेदार जवाब सुनें!' अब तक इस वीडियो को 1.29 करोड़ से ज्यादा व्यूज, 4.9 लाख लाइक्स और 2 हजार से अधिक टिप्पणियां मिल चुकी हैं.
लोगों ने किए कमेंट
लोगों ने इस पर अपने-अपने मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'Alexa बहुत संस्कारी है,' वहीं एक और यूज़र ने हंसी मजाक करते हुए कहा, 'लड़की Alexa को खराब कर रही है.' 'कुछ यूज़र्स ने तो Amazon के प्रोग्रामर्स को इस वीडियो के लिए 10 में से 10 अंक भी दिए हैं. यह वीडियो साबित करता है कि Alexa सिर्फ एक तकनीकी सहायक नहीं, बल्कि एक मजेदार और दिलचस्प साथी भी बन चुकी है.'