PM मोदी की ये तस्वीर शेयर करने पर गुस्साई भाजपा ने कांग्रेस नेता को खुले आम पहनाई साड़ी - Video Viral
कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रकाश 'मामा' पगारें द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद बीजेपी नाराज़ हो गई और उन्हें खुलेआम साड़ी पहनाई. इस घटना का वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहा है.;
महाराष्ट्र के डोंबिवली में मंगलवार को तब बड़ा राजनीतिक हंगामा मच गया जब कांग्रेस कार्यकर्ता प्रकाश 'मामा' पगारे ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साड़ी पहने हुई मॉर्फ तस्वीर शेयर कर दी. इस पोस्ट के साथ एक कथित आपत्तिजनक गाना भी जोड़ा गया था, जिसे बीजेपी नेताओं ने अपमानजनक बताया. देखते ही देखते मामला गरमाया और सड़कों पर बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच सीधा टकराव हो गया.
73 वर्षीय पगारें उल्हासनगर इलाके में अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस पोस्ट के बाद बीजेपी समर्थकों में गुस्सा फूट पड़ा. विरोध प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें जबरन साड़ी पहनाई.
बीजेपी का विरोध और कड़ा संदेश
बीजेपी की तरफ से इस प्रदर्शन का नेतृत्व कल्याण ज़िला अध्यक्ष नंदू परब ने किया. उन्होंने कांग्रेस नेता की हरकत को “देश के सर्वोच्च नेतृत्व का अपमान” करार दिया. नंदू परब ने कहा कि 'प्रधानमंत्री की ऐसी घटिया तस्वीर पोस्ट करना न सिर्फ आपत्तिजनक है, बल्कि बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर दोबारा ऐसे प्रयास किए गए तो बीजेपी और भी सख्त जवाब देगी.'
कांग्रेस ने पलटवार किया
बीजेपी की प्रतिक्रिया पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध दर्ज कराया. कल्याण ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पोते ने इस घटना को “अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला” बताया. उन्होंने कहा कि 'पगारें 73 साल के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं. अगर उन्होंने कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किया था तो बीजेपी को पुलिस में शिकायत करनी चाहिए थी. लेकिन उन्हें गुमराह कर जबरन साड़ी पहनाना शर्मनाक है.'
सचिन पोते ने आगे आरोप लगाया कि बीजेपी समर्थक अक्सर कांग्रेस नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां और पोस्ट करते हैं, लेकिन कांग्रेस ने कभी ऐसा बर्ताव नहीं किया. उन्होंने कहा कि 'हम मांग करते हैं कि इस मामले में पुलिस उचित कार्रवाई करे.'
मामले ने क्यों पकड़ा तूल?
प्रधानमंत्री की मॉर्फ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
बीजेपी ने इसे ‘असहनीय’ बताते हुए सड़कों पर प्रदर्शन किया.
कांग्रेस ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताया.
अब पुलिस कार्रवाई को लेकर दोनों दल आमने-सामने हैं.