तमाशा करने वालों को क्या खबर, हमने कितने तूफानों को पार कर दीया जलाया है; PM मोदी ने जब पढ़ा शेर

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास पर बहुत कुछ कहा गया. इसमें कठिनाई क्या है, ये हम सबका दायित्व है. इसी वजह से हम सभी को बैठने का अवसर दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इतना बड़ा दल एक परिवार को समर्पित हो गया.;

( Image Source:  BJP4India )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 6 Feb 2025 5:12 PM IST

राज्यसभा में राष्ट्रपति के भाषण पर धन्यवाद देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आदरणीय राष्ट्रपति जी ने भारत की उपलब्धियों के बारे में दुनिया की भारत से अपेक्षाओं के बारे में और भारत के सामान्य मानवी का आत्मविश्वास, विकसित भारत का संकल्प जैसे सभी विषयों की विस्तार से चर्चा की थी. देश को आगे की दिशा भी उन्होंने दिखाई है. आदरणीय राष्ट्रपति जी का भाषण प्रेरक भी था, प्रभावी भी था और हम सब के लिए भविष्य का मार्गदर्शक भी था.

पीएम ने कहा कि सबका साथ सबका विकास पर बहुत कुछ कहा गया. इसमें कठिनाई क्या है, ये हम सबका दायित्व है. इसी वजह से हम सभी को बैठने का अवसर दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इतना बड़ा दल एक परिवार को समर्पित हो गया. कांग्रेस ने राजनीति का ऐसा मॉडल तैयार किया था, जिसमें झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार और परिवारवाद का घालमेल था. इससे सबका साथ सबका विकास कैसे हो सकता था.

हमने नेशन फर्स्ट के साथ किया काम

कांग्रेस के मॉडल के लिए परिवार प्रथम प्राथमिक चिंता है. इस प्रकार, उनकी नीतियां, कार्यप्रणाली, भाषण सब कुछ इसे सुनिश्चित करने पर केंद्रित रहे हैं. मैं तीसरी बार सेवा के लिए हमें चुनने के लिए देश का आभारी हूं. भारत के लोगों ने हमारी प्रगति की नीति को परखा है और हमें वादों को पूरा करते हुए देखा है. हमने लगातार 'नेशन फर्स्ट' के आदर्श के साथ काम किया है. तीन दशकों से दोनों सदनों के सभी दलों के ओबीसी सांसद सरकार से ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग कर रहे थे. इसे बार-बार नकारा गया. यह उस समय की उनकी राजनीति को शोभा नहीं देता था. दशकों के इंतजार के बाद, समुदाय की मांगों का सम्मान करते हुए, हमने इस आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया.

तुष्टिकरण नहीं संतुष्टि पर है नया मॉडल 

पांच-छह दशकों तक देश के लिए कोई वैकल्पिक मॉडल नहीं था. 2014 के बाद देश को शासन का एक वैकल्पिक मॉडल मिला है. यह नया मॉडल तुष्टिकरण पर नहीं बल्कि संतुष्टि पर केंद्रित है. भारत के पास जो समय है, उसके पल-पल का उपयोग देश की प्रगति के लिए, जन-सामान्य के लिए हो. इसके लिए हमने Saturation का अप्रोच अपनाया. जो योजना बनें, जिनके लिए बनें, उनको उसका शत-प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए. किसी को दिया, किसी को नहीं दिया, उस स्थिति से बाहर आकर saturation के अप्रोच की ओर हमारे काम को हमने आगे बढ़ाया है.

बाबा साहेब के खिलाफ किया षड्यंत्र

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर को दो दो बार हराने के लिए षड्यंत्र किया. उन्होंने बाबा साहेब को कभी भी भारत रत्न के योग्य नहीं समझा. संविधान निर्माताओं का आदर करना चाहिए था, उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए थी. लेकिन, कांग्रेस ने आजादी के तुरंत बाद ही संविधान निर्माताओं की भावनाओं की धज्जियां उड़ा दी थी. आजादी के बाद जब देश में चुनी हुई सरकार नहीं थी और चुनाव तक के लिए स्टॉप गैप अरेंजमेंट था, तो उस स्टॉप गैप अरेंजमेंट में जो महाशय बैठे थे, उन्होंने आते ही संविधान में संशोधन कर दिया. उन्होंने फ्रीडम ऑफ़ स्पीच को कुचल दिया, अखबारों पर, प्रेस पर लगाम लगा दी. ये संविधान की भावना का पूरी तरह अनादर था.

Similar News