उत्तर भारत में ठंड की दस्तक! दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तराखंड तक गिरने लगा तापमान

उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान — में अब ठंड का आगमन शुरू हो चुका है। दिन की धूप अब हल्की और सुहानी लगने लगी है, जबकि रातों में रजाई की याद आने लगी है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले कुछ हफ्तों में तापमान और नीचे गिरेगा और इस साल की सर्दी सामान्य से ज़्यादा ठंडी रह सकती है.;

( Image Source:  Create By AI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में अब मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदलने लगा है. जहां कुछ दिन पहले तक दिन में धूप की गर्मी महसूस होती थी, वहीं अब दिन के तापमान में भी गिरावट शुरू हो चुकी है. रातें तो पहले से ही ठंडी हो गई थीं, लेकिन अब दोपहर में भी हल्की सिहरन महसूस होने लगी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार देर रात जारी ताज़ा पूर्वानुमान में बताया गया कि रविवार से दिल्ली-एनसीआर में दिन का तापमान भी धीरे-धीरे नीचे आने लगेगा. अभी तक विभाग ने केवल रात के तापमान में गिरावट का अनुमान जताया था, लेकिन अब दिन में भी हल्की ठंड महसूस होगी. अगले कुछ दिनों तक, यानी 17 अक्टूबर तक, दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान लगभग 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और इससे ज़्यादा बढ़ने की संभावना नहीं है.

बीते 24 घंटों में पूरे एनसीआर क्षेत्र में करीब 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चलीं, जिससे मौसम में हल्की ठंडक घुल गई है. रात के तापमान की बात करें तो दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम और फ़रीदाबाद में न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुँच चुका है। यानी अब रातें ठंडी और सुकूनभरी होने लगी हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि रविवार की रात दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए अब तक की सबसे ठंडी रातों में से एक साबित हो सकती है, क्योंकि तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है. 

यूपी में भी मौसम का मिज़ाज बदलने लगा

उत्तर प्रदेश में भी ठंड धीरे-धीरे दस्तक देने लगी है. सुबह और रात में हल्की ठंड अब सिहरन पैदा करने लगी है. लोगों ने अब एसी और कूलर बंद कर दिए हैं, और पंखों की रफ़्तार भी धीमी हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होगी और दिवाली तक कई इलाकों में रजाई-कंबल निकालने की नौबत आ जाएगी. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के अनुसार, 12 अक्टूबर को पूरे पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. रविवार को सभी 75 जिलों में आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. 13 और 14 अक्टूबर को भी मौसम लगभग ऐसा ही रहने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में ठंड धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी. 

उत्तराखंड में अक्टूबर की शुरुआत में ही ठंड का असर

उत्तराखंड में पिछले हफ्ते हुई बारिश और बर्फबारी से राज्य के पहाड़ी इलाकों में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस साल अक्टूबर के पहले ही सप्ताह में भारी बर्फबारी हुई है, जिससे कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. ऊँचे इलाकों के गांव बर्फ से ढक गए हैं और लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं. फिलहाल, मौसम विभाग ने 15 अक्टूबर तक उत्तराखंड में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि अचानक बढ़ी ठंड यह संकेत दे रही है कि इस साल की सर्दी पिछले सालों से कहीं ज़्यादा तीखी हो सकती है. 

राजस्थान में मानसून पूरी तरह विदा

वहीं राजस्थान में अब मानसून का दौर पूरी तरह खत्म हो गया है. पिछले कुछ हफ्तों तक कभी-कभी बारिश होती रही थी, लेकिन अब पिछले 24 घंटों में लगभग सभी जिलों में बारिश पूरी तरह थम चुकी है. मौसम अब शुष्क हो गया है और रातें ठंडी होने लगी हैं. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 11 अक्टूबर को सीकर में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बाड़मेर में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर जैसे जिलों में भी तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है। इसका असर अब सुबह-शाम की ठंडक के रूप में साफ महसूस होने लगा है. 

Similar News