Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: असम में राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकराई, 8 हाथियों की मौत, ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 20 दिसंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
पीएम मोदी के बंगाल दौरे पर दिलीप घोष का बयान, बोले - चुनाव से नहीं, विकास से जुड़ा है दौरा
पश्चिम मेदिनीपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री देशभर में विकास कार्यक्रमों के लिए लगातार दौरे करते रहते हैं और इसे चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि बारासात से बाराजागुली तक 17-18 किलोमीटर लंबी सड़क पिछले 10-15 वर्षों से लंबित थी, जिसे राज्य सरकार द्वारा भूमि स्वीकृति न मिलने के कारण नहीं बनाया जा सका. अब सड़क बनने से सभी को लाभ होगा.
असम में राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकराई, 8 हाथियों की मौत, ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे
असम के लुमडिंग डिवीजन के अंतर्गत जमुनामुख–कामपुर सेक्शन में एक दर्दनाक रेल हादसा सामने आया है. ट्रेन नंबर 20507 डाउन सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के एक झुंड से टकरा गई, जिससे ट्रेन का लोकोमोटिव और पांच कोच पटरी से उतर गए. इस हादसे में 8 हाथियों की मौत हो गई है, जबकि राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है.
घटना के बाद रेलवे और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत व बहाली का काम शुरू किया गया. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और ट्रैक को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, हाथियों की मौत के बाद वन्यजीव संरक्षण को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि यह इलाका हाथियों की आवाजाही के लिए संवेदनशील माना जाता है.
पंजाब में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड, मोगा में जनजीवन प्रभावित; होशियारपुर सबसे ठंडा
पंजाब के कई इलाकों में घने कोहरे और ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. मोगा में दृश्यता कम होने से सड़क यातायात बाधित रहा. वहीं होशियारपुर प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर जारी रह सकता है.
महाराष्ट्र: बारामती की 41 सीटों वाली नगर परिषद में मतदान जारी, 21 दिसंबर को होगी मतगणना
महाराष्ट्र में बारामती की 41 सीटों वाली नगर परिषद समेत राज्य की 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्यों के पदों के लिए मतदान जारी है. इसके अलावा स्थानीय निकायों के 143 रिक्त सदस्य पदों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. 2 दिसंबर को जिन निकायों में मतदान हुआ था, उनके साथ सभी नगर परिषदों और नगर पंचायतों की मतगणना 21 दिसंबर को होगी.
पीएम मोदी आज बंगाल दौरे पर, दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह राज्य में दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इन परियोजनाओं का उद्देश्य सड़क संपर्क को बेहतर बनाना, यात्रा समय कम करना और क्षेत्रीय विकास को गति देना है.
सरकार के अनुसार, इन नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स के शुरू होने से व्यापार, उद्योग और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. साथ ही, राज्य में लॉजिस्टिक्स और यातायात व्यवस्था मजबूत होगी. प्रधानमंत्री के इस दौरे को बुनियादी ढांचे के विस्तार की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
सीरिया में अमेरिका का पलटवार, ISIS के दर्जनों ठिकानों पर एयर स्ट्राइक
सीरिया में अपने तीन नागरिकों की मौत से बौखलाए अमेरिका ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड इराक (ISIS) के खिलाफ बड़ा सैन्य अभियान छेड़ दिया है. शनिवार को अमेरिकी सेना ने ISIS के दर्जनों ठिकानों पर हवाई हमले किए. यह कार्रवाई 13 दिसंबर को मध्य सीरिया के पल्मायरा शहर में हुए उस हमले के जवाब में की गई है, जिसमें दो अमेरिकी सैनिक और एक सिविलियन इंटरप्रेटर की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य सैनिक घायल हुए थे.
अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने बयान जारी कर कहा कि पल्मायरा हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक’ शुरू किया गया है, जिसके तहत ISIS लड़ाकों, उनके ठिकानों, बुनियादी ढांचे और हथियार भंडारों को निशाना बनाया गया. उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुनिया में कहीं भी अमेरिकियों को निशाना बनाया गया, तो अमेरिका हमलावरों का पीछा करेगा, उन्हें ढूंढेगा और खत्म करेगा. हेगसेथ ने दावा किया कि इन हमलों में ISIS को भारी नुकसान पहुंचाया गया है.