CM फडणवीस ने 8 साल पुराना वादा किया पूरा, रेप पीड़िता की बहन की शादी में हुए शामिल
CM Devendra Fadnavis: सीएम देवेंद्र फडणवीस रविवार (8 दिसंबर) को अहमदनगर में शादी में शामिल हुए. उन्होंने साल 2016 में कोपार्डी में रेप और हत्याकांड की पीड़िता की बहन से शादी की जिम्मेदारी उठाने का वादा किया था. साथी उन्होंने शादी में शामिल होने का भी वादा किया था.;
CM Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बनते ही देवेंद्र फडणवीस का अनोखा अंदाज देखने को मिला है. वह अपने कार्यों और जनता के कल्याणकारी कार्यों के लिए फैसले ले रहे हैं. इस बीच उन्होंने आठ साल पुराने वाले को पूरा किया है. इस वादे को पूरा करने के लिए सीएम फडणवीस 388 किलोमीटर दूर एक शादी समारोह में पहुंचे.
जानकारी के अनुसार सीएम देवेंद्र फडणवीस रविवार (8 दिसंबर) को अहमदनगर में शादी में शामिल हुए. उन्होंने साल 2016 में कोपार्डी में रेप और हत्याकांड की पीड़िता की बहन से शादी की जिम्मेदारी उठाने का वादा किया था. साथी उन्होंने शादी में शामिल होने का भी वादा किया था.
किसकी शादी में गए फडणवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 8 साल पहले एक रेप किए अपने वादे को पूरा रहने अहमदनगर गए थे. सीएम का कहना है कि बीते कुछ सालों से, मैं परिवार के साथ संपर्क में हूं. हम उस घटना के बाद से उनके साथ खड़े हुए हैं और हमारा एक दूसरे से काफी लगाव है. न्योता मिलने के बाद ही मैंने वादा कर दिया था कि मैं शादी में आऊंगा और जोड़े को आशीर्वाद दूंगा. बता दें इस दौरान एमएलसी प्रावीण दारेकर और राम शिंदे भी मौजूद थे.
क्या है कोपार्डी रेप-मर्डर कांड?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोपार्डी में रहने वाली 15 साल की एक स्कूली छात्रा के साथ हैवानियत की खबर सामने आई थी. 13 जुलाई 2016 को बच्ची के साथ गैंगरेप कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से पूरे राज्य में विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला था. उस समय देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. विरोध में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इन प्रदर्शनों के दौरान ही मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग उठी थी. इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने तीन आरोपियों को मौत की सजा सुनाई थी. इनमें जितेंद्र उर्फ बाबूलाल शिंदे, संतोष भावल और नितिन भैलुमे का नाम शामिल था. बता दें कि पिछले साल जितेंद्र फांसी पर लटका दिया था. फिलहाल भावल और भैलुमे अभी जेल में ही हैं.
महाकुंभ में शामिल होंगे सीएम फडणवीस
यूपी में अगले साल होने वाले महाकुंभ 2025 में मुख्यमंत्री फडणवीस भी शामिल होंगे. डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक ने मुंबई पहुंचे और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सीएम फडणवीस को आमंत्रित किया. महाकुंभ का आरोजन 13 जनवरी, 2025 से शुरू हो रहा है. इसको लेकर काफी जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.