Begin typing your search...

राहुल नार्वेकर कौन हैं, जो लगातार दूसरी बार बनेंगे महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर?

Who Is Rahul Narwekar: राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के दूसरी बार स्पीकर बनने जा रहे हैं. महायुति की पिछली सरकार में भी वे 2022 में स्पीकर चुने गए थे. आइए, उनके राजनीति करियर के बारे में विस्तार से जानते हैं...

राहुल नार्वेकर कौन हैं, जो लगातार दूसरी बार बनेंगे महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर?
X
( Image Source:  X )

Rahul Narwekar: भारतीय जनता पार्टी के विधायक राहुल नार्वेकर को निर्विरोध महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर चुन लिया गया. उन्होंने रविवार को ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया था. महाविकास आघाड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं दाखिल किया था.

राहुल नार्वेकर के स्पीकर चुने जाने की औपचारिक घोषणा सोमवार की की जाएगी. आइए जानते हैं कि नार्वेकर कौन हैं, उनका सियासी सफर कैसा रहा और उन्होंने किस बड़े विवाद में फैसला सुनाया था...

कौन हैं राहुल नार्वेकर?

राहुल नार्वेकर कोलाबा सीट से विधायक हैं. उन्होंने 2022 से 2024 के बीच भी महायुति की सरकार में भी महाराष्ट्र के स्पीकर के रूप में कार्य किया था. नार्वेकर को 3 जुलाई 2022 को स्पीकर बनाया गया था. उन्होंने ही शिवसेना बनाम शिवसेना और एनसीपी बनाम एनसीपी में असली पार्टी कौन है, इस पर फैसला दिया था. हालांकि, उन्होंने किसी भी विधायक को अयोग्य घोषित नहीं किया था.

शिवसेना से शुरू किया राजनीतिक सफर

राहुल नार्वेकर ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत शिवसेना से की. वे पार्टी की यूथ विंग के प्रवक्ता थे. उन्हें जब लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला तो वे एनसीपी में शामिल हो गए. इसके बाद उन्होंने मावल से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. उन्हें 2016 में राज्यपाल ने विधान परिषद सदस्य मनोनीत किया था.

नार्वेकर ने 2019 में बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्हें पार्टी ने कोलाबा से टिकट दिया, जहां से वे 16 हजार 925 वोटों से जीतकर विधायक बने. बाद में, उन्हें स्पीकर बनने का भी मौका मिला. इस साल हुए चुनाव में वे 48 हजार 581 वोट से जीतकर विधानसभा पहुंचे.

सबसे कम उम्र में स्पीकर बनने वाले दूसरे नेता

नार्वेकर सबसे कम उम्र में स्पीकर बनने वाले देश के दूसरे नेता हैं. वे 33 साल की उम्र में स्पीकर बने थे, जबकि शिवराज पाटिल 42 साल की उम्र में स्पीकर बने थे.

पिता, भाई और भाभी हैं पार्षद

राहुल नार्वेकर का जन्म 11 फरवरी 1977 को मुंबई में हुआ, वे 47 साल के हैं. उनकी पत्नी का नाम सरोजिनी नायक निंबालकर है. दोनों 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. राहुल के पिता सुरेश नार्वेकर कोलाबा से पार्षद थे. उनके भाई और भाभी भी पार्षद हैं.

PoliticsIndia News
अगला लेख