कार रोका, गाली दी, चाबी से हमला... खून से लथपथ विंग कमांडर से रोड रेज में मारपीट, बोस ने सुनाई आपबीती
Bengaluru News: बेंगलुरु से वायु सेना अधिकारी पर हमले की खबर सामने आई है. वह अपनी पत्नी के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी उन पर कुछ लोगों ने हमला किया. विंग कमांडर ने हमले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. विंग कमांडर ने कहा, मैं वहां खड़ा था, चिल्ला रहा था की रुक जाओ. हम देश की रक्षा करते हैं और हमारे साथ यह बदतमीजी की जा रही है, लेकिन वह नहीं मानें.;
Bengaluru News: बेंगलुरु से वायु सेना अधिकारी पर हमले की खबर सामने आई है. कुछ लोगों ने उनके ऊपर हमला किया. जब वह अपनी पत्नी के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया था. उनकी पत्नी भी वायुसेना में अधिकारी हैं. इस हमले में विंग कमांडर बोस को चेहरे और सिर पर चोटें आईं. अधिकारी ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
वीडियो में विंग कमांडर खून से पथपथ नजर आ रहे हैं. अपने चेहरे और गर्दन पर खून के साथ बह रहा है. हमले के बाद उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता बेंगलुरु के सीवी रमण नगर स्थित डीआरडीओ कॉलोनी से एयरपोर्ट लेकर जा रही थीं. अधिकारी ने कहा, पीछे से एक बाइक सवार आया और हमारी कार को रोका, उस व्यक्ति ने कन्नड़ में मुझे गाली देना शुरू कर दिया.
क्या है मामला?
विंग कमांडर बोस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और अपनी आपबीती सुनाई है. उन्होंने कहा कि हम एयरपोर्ट के लिए जा रहे थे. रास्ते में अचानक एक बाइक सवार लोगों ने हमें रोकने की कोशिश की. उसने कन्नड़ में मुझे गाली दी. उन लोगों ने मेरी काम पर डीआरडीओ का स्टिकर देखा, जिसके बाद वह और गुस्से में आ गया. उसने कहा, 'तुम डीआरडीओ के लोग हो' और उन्होंने मेरी पत्नी को गाली दी. मेरी पत्नी को उलटा बोलने की बाात मुझे बर्दाश्त नहीं हुई. जिस पल मैं अपनी कार से बाहर निकला, बाइक सवार ने मेरे माथे पर चाबी मार दी और खून बहने लगा.
बदमाश लगातार करते रहे हमला
विंग कमांडर ने कहा, मैं वहां खड़ा था, चिल्ला रहा था की रुक जाओ. हम देश की रक्षा करते हैं और हमारे साथ यह बदतमीजी की जा रही है, लेकिन वह नहीं मानें. उन्होंने कहा, यही है वो तरीका जिस तरह आप हमारे द्वारा आपकी रक्षा करने वालों के साथ इस तरह से सलूक करते हो. आर्मी, एयरफोर्स और नेवी से किसी को इस तरह से ट्रीट करना.
अधिकारी ने कहा, हैरानी की बात है कि और लोग आ गए और हमें गालियां देने लगे. उस आदमी ने एक पत्थर उठाया और मेरी कार पर मारने की कोशिश की. उन्होंने आगे कहा कि खुशनसीब था कि मेरी पत्नी वहां थी, उसने मुझे बाहर निकाला और हम पुलिस स्टेशन गए शिकायत दर्ज कराने, लेकिन वहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
भगवान से मांगी मदद
उन्होंने राज्य की स्थिति पर हैरान जातई. और कहा, ये कर्नाटक में हो रहा है मुझे विश्वास नहीं हो रहा था. भगवान हमारी मदद करें. भगवान मुझे यह शक्ति दें कि मैं पलटकर जवाब न दूं. अधिकारी ने कहा, कल अगर कानून-व्यवस्था हमें मदद नहीं करती, तो मैं पलटकर जवाब दूंगा. वहीं पुलिस ने कहा कि वे अधिकारी को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि कोई आधिकारिक शिकायत नहीं की गई थी, लेकिन उन्होंने अधिकारी की पत्नी की पहचान कर ली है और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ठीक क्या हुआ.