Begin typing your search...

पत्नी ने मिर्च पाउडर फेंका, बांधा और चाकू से मार डाला, रिटायर्ड DGP की हत्या की खौफनाक स्क्रिप्ट

बेंगलुरु में कर्नाटक के पूर्व पुलिस प्रमुख ओम प्रकाश की हत्या ने सनसनी फैला दी है. पत्नी पल्लवी ने कथित रूप से मिर्च पाउडर फेंककर उन्हें पहले बांधा और फिर चाकू से गोदकर हत्या कर दी. झगड़े की वजह संपत्ति विवाद बताई जा रही है. वारदात के बाद पत्नी ने खुद एक परिचित को फोन कर हत्या की जानकारी दी. पुलिस ने मां-बेटी दोनों को हिरासत में लिया है.

पत्नी ने मिर्च पाउडर फेंका, बांधा और चाकू से मार डाला, रिटायर्ड DGP की हत्या की खौफनाक स्क्रिप्ट
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 21 April 2025 11:02 AM IST

बेंगलुरु में कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश की रहस्यमयी और दिल दहला देने वाली हत्या ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है. शुरुआती जांच के अनुसार, रविवार की दोपहर उनका अपनी पत्नी पल्लवी से तीखा विवाद हुआ, जो कथित तौर पर हिंसा में तब्दील हो गया. पल्लवी ने मिर्च पाउडर फेंककर उन्हें असहाय किया, फिर बांधकर उन पर चाकू से हमला किया और कांच की बोतल से वार किए.

हत्या को अंजाम देने के बाद, पल्लवी ने खुद इस वारदात की जानकारी एक पुलिसकर्मी की पत्नी को दी. उस महिला ने फौरन अपने पति से संपर्क किया, जिसने पुलिस को सूचित किया. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब ओम प्रकाश का शव खून से लथपथ मिला और पल्लवी अपनी बेटी के साथ घर में मौजूद थीं. दोनों को तुरंत हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ शुरू की गई, जो लगभग 12 घंटे तक चली.

पारिवारिक विवाद बना खून की वजह?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या की वजह एक प्रॉपर्टी विवाद हो सकता है. कहा जा रहा है कि ओम प्रकाश ने हाल ही में एक संपत्ति किसी रिश्तेदार को ट्रांसफर की थी, जिससे पल्लवी नाखुश थीं. यह विवाद धीरे-धीरे घरेलू कलह में बदलता गया और आखिरकार खून-खराबे में बदल गया. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस हत्या में उनकी बेटी की कोई भूमिका थी या नहीं.

बेटे की शिकायत पर दर्ज हुआ केस

पूर्व डीजीपी के बेटे ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद हत्या का मामला आधिकारिक रूप से शुरू हुआ. ओम प्रकाश की छाती और पेट पर चाकुओं के कई घाव थे, जिससे साफ है कि हमला बेहद क्रूर था. बेंगलुरु के एडिशनल पुलिस कमिश्नर विकास कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी तड़के सुबह मिली थी, और तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी.

ईमानदार अफसर की दर्दनाक विदाई

1981 बैच के आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश ने अपने करियर में कई अहम जिम्मेदारियां निभाईं थीं, जिनमें अग्निशमन विभाग और होम गार्ड की कमान भी शामिल है. बिहार मूल के इस अधिकारी ने भूविज्ञान में मास्टर डिग्री ली थी और उन्हें मार्च 2015 में राज्य का पुलिस महानिदेशक बनाया गया था. कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने उनके निधन पर शोक जताया और कहा, "वह न केवल एक अच्छे अफसर थे, बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है."

crime
अगला लेख