जम्मू के रियासी में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बागनकोट जा रही गाड़ी, 3 की मौत, 10 घायल
Jammu Reasi Accident: जम्मू के रियासी में एक टेम्पो के खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए. घायलों को स्थानीय स्वयंसेवकों, पुलिस और एजेंसियों द्वारा तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.;
Jammu Reasi Accident: जम्मू के रियासी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक टेम्पो ट्रैवलर के खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए GMC जम्मू रेफर किया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू से बागनकोट जा रहा एक टेम्पो बहुत गहरी खाई में गिर गया, ऐसा लगता है कि चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. घायलों को स्थानीय स्वयंसेवकों, पुलिस और संबद्ध फील्ड एजेंसियों द्वारा तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.