यह बहुत ही डरावना था! धर्मशाला में IPL मैच के दौरान अफरातफरी में घबराई चीयरलीडर, Video हुआ Viral
बीते गुरुवार शाम पाकिस्तान ने भारत के जम्मू और पंजाब क्षेत्रों में सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया को निशाना बनाते हुए कुल 8 मिसाइलें दागी. इस बीच हिमाचल के धर्मशाला में हो रहे आईपीएल मैच को रद्द करवा दिया गया. वहीं वहां से एक चीयरलीडर का वीडियो वायरल हुआ है जिसने उस मंजर को काफी भयानक बताया है.;
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का एक हाई-वोल्टेज मुकाबला उस समय अचानक रद्द कर दिया गया जब धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चल रहा मैच संदिग्ध सुरक्षा खतरे के कारण बीच में ही रोक दिया गया. यह फैसला उस समय लिया गया जब पाकिस्तान की ओर से देश के कई हिस्सों में मिसाइल और ड्रोन हमलों की खबरें सामने आईं. मैच को 10.1 ओवर के बाद ही रोक दिया गया, जब पंजाब किंग्स 1 विकेट पर 122 रन बना चुकी थी.
शुरुआत में स्टेडियम के एक फ्लडलाइट टावर के बंद होने को तकनीकी गड़बड़ी समझा गया, लेकिन जैसे-जैसे बाकी लाइटें भी बुझने लगीं और मैदान पर हलचल बढ़ी, दर्शकों को कुछ गंभीर होने का अहसास हुआ. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को माइक के माध्यम से इन्फॉर्म किया गया कि सुरक्षा कारणों के चलते मैच रद्द किया जा रहा है और उनसे शांतिपूर्वक बाहर निकलने का अनुरोध किया गया. इस दौरान स्टेडियम के सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खिलाड़ियों, टीम स्टाफ, मैच अधिकारियों और फैंस को बाहर निकालना शुरू किया.
चीयरलीडर का वायरल – बम आ रहे हैं
एक आईपीएल चीयरलीडर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें वह उस पल के भयानक अनुभव को शेयर करती दिख रही है. वीडियो में उसने कहा, 'खेल के बीच में ही पूरा स्टेडियम खाली करवा दिया गया. हर कोई चिल्ला रहा था कि बम आ रहे हैं, यह बहुत डरावना था. मुझे लगता है कि आईपीएल के लोग हमारा ख्याल रखेंगे. यह सब बहुत अचानक हुआ मुझे नहीं पता कि मैं क्यों नहीं रो रही हूं, शायद मैं सदमे में हूं.' चीयरलीडर की वायरल वीडियो पर कई यूजर्स के रिएक्शन सामने आए. एक यूजर ने कहा, 'जब तक आप भारत में हैं, आप सुरक्षित हैं.' दूसरे ने कहा, 'चिंता मत कीजिए आप भारत में पाकिस्तान में नहीं.' एक अन्य ने कहा, 'डरने की जरूरत नहीं है आप भारत में हैं.'
वंदे भारत ट्रेन से खिलाड़ियों की वापसी
सुरक्षा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक असाधारण कदम उठाते हुए पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और आईपीएल की ब्रॉडकास्ट टीम को सुरक्षित दिल्ली ले जाने के लिए एक स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की व्यवस्था की. यात्रियों को भारी सुरक्षा घेरे में स्टेशन तक पहुंचाया गया.
भारत में पाकिस्तानी हमलों की लहर
बीते गुरुवार शाम पाकिस्तान ने भारत के जम्मू और पंजाब क्षेत्रों में सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया को निशाना बनाते हुए कुल 8 मिसाइलें दागी. भारत की एयर डिफेंस सिस्टम्स ने सभी मिसाइलों को सफलतापूर्वक रास्ते में ही नष्ट कर दिया. इसके अलावा, उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) और जैसलमेर (राजस्थान) में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए जिन्हें भारतीय सेना ने मार गिराया. घटनास्थलों से तेज विस्फोटों और आसमान में चमकीली चमक की खबरें भी सामने आईं.
ब्लैकआउट और हाई अलर्ट
सुरक्षा उपाय के तहत बीकानेर, जालंधर, किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, जम्मू और अमृतसर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में पूर्ण ब्लैकआउट लागू किया गया ताकि किसी भी संभावित हवाई हमले से बचा जा सके और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.
ऑपरेशन सिंदूर: भारत का जवाब
यह सब उस समय शुरू हुआ जब पहलगाम में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए. इसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoJK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि उसके सैन्य ठिकानों पर किसी भी प्रकार के हमले का "कड़ा और उचित" जवाब दिया जाएगा. सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और नागरिकों से संयम और सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.