Begin typing your search...

भारत के वार से पाकिस्तान में हाहाकार, पाक के इन पांच एंकरों को क्या कहेंगे आप? देखें VIDEO

इस माहौल में कई पाकिस्तानी न्यूज एंकर के वीडियो सामने आए. जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, आइये नजर डालते हैं इन 5 खास वीडियो पर.

भारत के वार से पाकिस्तान में हाहाकार, पाक के इन पांच एंकरों को क्या कहेंगे आप? देखें VIDEO
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 May 2025 8:19 PM IST

7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे पकिस्तान को हिला कर रख दिया, जो अभी जारी है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत की रणनीति और सटीकता ने न केवल आतंकी ढांचों को खत्म किया, बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भी असमंजस में डाल दिया है. भारत द्वारा सीमापार कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हालात इतने तनावपूर्ण हो गए हैं कि न केवल आम लोग बल्कि सेना और राजनीतिक नेतृत्व तक सकते में हैं. इस माहौल में कई पाकिस्तानी न्यूज एंकर के वीडियो सामने आए. जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, आइये नजर डालते हैं इन 5 खास वीडियो पर.

इमोशनल हुईं इंकार

इस वीडियो में एक पाकिस्‍तानी एंकर रो रही है और दुआ मांग रही है कि हमारे जैसे कमजोर ईमानवालों को ताकत अदा करें क्‍योंकि हम भूले हुए हैं. इस पाकिस्‍तानी एंकर के वीडियो को समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने शेयर करते हुए लिखा, 'अभी तुम लोगों को और फूट-फूटकर रोना है. सिंदूर उजाड़ने वालों का अब यही अंजाम होगा. आतंकवाद का निशान मिटा देगा भारत, जयहिंद.'

पांच लड़ाकू विमान गिराए

किस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ का CNN पर इंटरव्यू वायरल हुआ, जहां उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पांच भारतीय लड़ाकू जेट गिराए. जब एंकर बेकी एंडरसन ने सबूत मांगे, तो आसिफ ने सोशल मीडिया का हवाला दिया, जिसके बाद उनकी ऑनलाइन खिल्ली उड़ी. यह इंटरव्यू 8 मई, 2025 को चर्चा में था.

कोई आतंकी ठिकाने नहीं

पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार का Sky News पर इंटरव्यू वायरल हुआ, जहां उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान में कोई आतंकी ठिकाने नहीं हैं. Sky News की एंकर याल्दा हकीम ने तुरंत उनकी बात को काटते हुए पाकिस्तान के इतिहास और ओसामा बिन लादेन के छिपने की बात उठाई, यह वीडियो 6 मई, 2025 को वायरल हुआ.

गलत जानकारी फैलाई

एक अन्य पाकिस्तानी पत्रकार ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में गलत जानकारी शेयर की, जिससे उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा. लोगों ने उन्हें 'थोड़ा सीख लो' कहकर फटकार लगाई और कहा कि इस तरह की गलत जानकारी से जनता को भ्रमित किया जा रहा है.

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तानी मीडिया में कई इमोशनल रिएक्शन वायरल हुए. एक एंकर ने कहा, 'हमारे देश को इस संकट से उबरने की शक्ति मिले. इन प्रतिक्रियाओं को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किया गया.


Viral Video
अगला लेख