BMC में शिंदे का ‘मास्टरस्ट्रोक’! ठाकरे ब्रदर्स का खेल बिगड़ा, बीजेपी की खुल सकती है लॉटरी
BMC Election Result 2026 : बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव में अभी तक के रुझान में महायुति गठबंधन (BJP + Shinde-Shiv Sena) आगे चल रहा है. ठाकरे-गठबंधन फिलहाल पीछे दिख रहा है. महायुति की जीत की संभावना ज्यादा है. हालांकि, शुरुआती रुझानों में उतार-चढ़ाव जारी है, इसलिए अंतिम नतीजे आने तक रुझान बदल भी सकते हैं.;
BMC Election Result 2026 Update : बीएमसी चुनाव के बाद मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन (महायुति) बढ़त बनाए हुए है. पहले रुझानों में महायुति कई वार्डों में आगे चल रही है. बीजेपी अकेले ही कई सीटों में मजबूत स्थिति में दिख रही है. शिवसेना शिंदे गुट की शिवसेना भी बेहतर स्थिति में है. वोटों की गिनती जारी है, लेकिन महायुति गठबंधन के प्रदर्शन को मजबूत बताया जा रहा है. हालांकि, ठाकरे ब्रदर्स अभी मैदान डटे हैं, लेकिन संकेत यह मिल रहा है कि बीएमसी चुनाव में शिवसेना शिंदे दोनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
बीएमसी चुनाव के शुरुआती रुझानों के मुताबिक भाजपा गठबंधन कुल मिलाकर 79 वार्डों में आगे है. इनमें से भारतीय जनता पार्टी 52 वार्डों में आगे चल रही है. एकनाथ शिंदे के शिवसेना गुट भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे की शिवसेना 44 वार्ड में आगे है. राज ठाकरे की एमएनएस रुझानों में भी दहाई अंक पार नहीं कर पा रही है. शुरुआती आंकड़ों के आधार पर लगता है कि महायुति को एक निर्णायक बढ़त मिली है. हालांकि, कुल 227 सीटों पर बहुमत (114+) के लिए गिनती पूरी होने तक इंतजार करना जरूरी है.
ठाकरे बंधु-गठबंधन
उद्धव ठाकरे (शिवसेना UBT) और राज ठाकरे (MNS) व कांग्रेस का संयुक्त मोर्चा कोशिश कर रहा है, लेकिन शुरुआती रुझानों में वे पीछे दिख रहे हैं. थोडा-बहुत वोट और सीटें मिल रही हैं, लेकिन महायुति के मुकाबले कम प्रदर्शन की तस्वीर सामने आई है. अंतिम परिणाम आने तक यह स्थिति बदल सकती है, लेकिन इस समय महायुति गठबंधन आगे रहने की खबरें हैं.
मतगणना 16 जनवरी 2026 सुबह 10 बजे से चल रही है. नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. अभी तक के अपडेट मुताबिक बीएमसी की 227 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है और स्थिति के हिसाब से आगे-पीछे होने वाले रुझान बदल भी सकते हैं.
2017 का चुनाव शिवसेना यूबीटी के नाम रहा था
पहले बीएमसी चुनाव में (2017) के चुनाव में शिवसेना को 84 सीटें मिली थीं. भाजपा को 82 सीटें और कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं. अन्य दलों ने भी कुछ सीटें जीतीं थी. मतगणना से पहले जारी एग्जिट पोल्स में अनुमान लगाया गया था कि बीजेपी-Shiv Sena (महायुति) को बहुमत के करीब सीटें मिलने की संभावना है. विरोधी गठबंधन (ठाकरे बंधु + कांग्रेस + MNS) अपेक्षित समर्थन नहीं जुटा पाएंगे. कांग्रेस को कुछ सीटें मिल सकती हैं लेकिन महायुति से कम जीत का अनुमान था.
नतीजे कुछ आएं, वहां की राजनीति पर पड़ेगा असर
बीएमसी के नतीजे कुछ आएं, महाराष्ट्र के पॉलिटिकल माहौल को बदलने वाले साबित होंगे. ऐसा इसलिए कि बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव के नतीजे महाराष्ट्र के बड़े पॉलिटिकल माहौल पर असर डालता है. चाहे कोई भी पार्टी जीत हासिल क्यों न करे?
BMC चुनाव में डाले गए मतों की गिनती को लेकर अधिकारियों ने बताया कि वोटों की गिनती बैच में होगी, जिसमें एक बार में दो निर्वाचन क्षेत्रों की गिनती की जाएगी. इस बार बीएमसी में लगभग 50 प्रतिशत मतदान हुआ. इस बार बीएमसी चुनाव में 1.24 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि, मतदान के अंतिम आंकड़े बाद में घोषित किए जाएंगे. 2017 में शहर में नगर निगम चुनावों में 55.53 प्रतिशत मतदान हुआ था.
ये भी पढ़ें :...तो दिल के मरीजों में लगा पेसमेकर भी हो सकता है हैक, जानें- क्या है विशेषज्ञों की राय
बीएमसी चुनाव में वोटों की गिनती के लिए अधिकारियों ने पूरे मुंबई में 23 काउंटिंग सेंटर बनाए हैं, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. भारत के सबसे अमीर नगर निकाय पर कंट्रोल के लिए ठाकरे चचेरे भाइयों - MNS के राज ठाकरे और शिवसेना (UBT) के उद्धव ठाकरे - से मुकाबला कर रहा है. दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर है. अगर बीएमसी चुनाव में एमवीए गठबंधन नहीं जीतती है तो बाला साहेब ठाकरे परिवार को सियासी भविष्य भी खतरे में पड़ सकता है.