BJP-शिंदे महायुति का दबदबा! BMC चुनाव में किसे मिली कितनी सीट? भाजपा के आगे बह गए ठाकरे ब्रदर्स! Updates

मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनावों में बीजेपी-शिंदे महायुति ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ठाकरे ब्रदर्स की पकड़ लगभग खत्म कर दी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने भी मजबूत बढ़त दर्ज की है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की MNS इस बार अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाईं. कुल मिलाकर, 25 साल बाद BMC की सत्ता ठाकरे परिवार के हाथ से निकलती दिख रही है और मुंबई की राजनीति में नया अध्याय लिखे जाने के संकेत मिल रहे हैं.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 16 Jan 2026 9:04 PM IST

महाराष्ट्र की सियासत में 16 जनवरी 2026 को बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनावों में BJP-शिवसेना (शिंदे गुट) की अगुवाई वाली महायुति ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. करीब 25 साल से मुंबई की सबसे अमीर नगर निगम पर कब्जा जमाए बैठे ठाकरे परिवार की पकड़ अब ढीली पड़ती दिख रही है. मतगणना फिलहाल अभी जारी है, लेकिन रिजल्ट ने साफ संकेत दे दिए हैं कि सत्ता का संतुलन बदल चुका है. हालांकि पूरी तरह परिणाम आना बाकी है.

सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के नतीजे भी भाजपा के पक्ष में झुकते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को हुए मतदान के बाद सामने आए परिणाम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि शहरी राजनीति में भाजपा ने एक बार फिर बड़ा दांव खेल दिया है.

BMC में किसका पलड़ा भारी?

BMC की 227 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा-शिंदे महायुति 110 वार्डों में बढ़त बनाए हुए है.

  • भाजपा- 84 वार्डों में आगे
  • एकनाथ शिंदे की शिवसेना- 26 वार्डों में बढ़त
  • वहीं, ठाकरे ब्रदर्स की जोड़ी इस बार कमजोर नजर आ रही है.
  • उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT)- 72 वार्डों में आगे
  • राज ठाकरे की MNS- 11 वार्डों में बढ़त

देश की सबसे अमीर नगर निगम मानी जाने वाली BMC का सालाना बजट 74,400 करोड़ रुपये से ज्यादा है. नौ साल बाद हुए इन चुनावों में कुल 1,700 उम्मीदवार मैदान में थे.

2017 की तस्वीर से कैसे बदला खेल?

2017 के चुनावों में एकजुट शिवसेना ने BMC पर अपनी पकड़ बरकरार रखी थी. उस वक्त पार्टी का नेतृत्व एकनाथ शिंदे भी कर रहे थे. लेकिन इस बार हालात पूरी तरह बदल चुके हैं और भाजपा पहली बार ‘बिग ब्रदर’ की भूमिका में आती दिख रही है. महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के कुल आंकड़े भी भाजपा के पक्ष में हैं.

  • भाजपा: 1,390 वार्डों में बढ़त
  • शिंदे गुट की शिवसेना: 364 वार्ड
  • पार्टीवार स्थिति देखें तो:
  • कांग्रेस: 307 सीटों में आगे
  • शिवसेना (UBT): 166 सीटें
  • अजित पवार की NCP: 151 सीटें
  • पुणे में भी भाजपा आगे

पुणे नगर निगम पर भी सबकी नजरें टिकी थीं, जहां अजित पवार और शरद पवार गुट की NCP ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा. इसके बावजूद यहां भी भाजपा ने बढ़त बना ली है.

भाजपा: 111 सीटों में आगे

  • NCP (अजित + शरद गुट): कुल 17 सीटों में बढ़त
  • मतदान और वोटिंग प्रतिशत
  • 29 नगर निगमों के 893 वार्डों की कुल 2,869 सीटों के लिए मतदान हुआ था.
  • कुल उम्मीदवार: 15,931
  • वोटिंग प्रतिशत: 52.94%
  • मुंबई में उम्मीदवार: 1,700

किन-किन नगर निगमों के नतीजे?

मुंबई और पुणे के अलावा जिन नगर निगमों में वोटों की गिनती जारी है, उनमें शामिल हैं- छत्रपति संभाजीनगर, नवी मुंबई, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली, नागपुर, नासिक, ठाणे, मीरा-भायंदर, पिंपरी-चिंचवड़, सोलापुर, अमरावती, अकोला, चंद्रपुर, परभणी, नांदेड़-वाघाला, भिवंडी-निजामपुर, लातूर, जलगांव, धुले, जलना, सांगली-मिरज-कुपवाड़, कोल्हापुर, अहमदनगर, मालेगांव और इचलकरंजी

Similar News