'भैया, मत करो...' Rapido राइडर ने लड़की के साथ की 'गंदी हरकत', पीड़ित ने सोशल मीडिया पर शेयर किया डराने वाला एक्सपीरियंस
बेंगलुरु में एक महिला ने Rapido राइडर पर सफर के दौरान पैरों को छूने की कोशिश का आरोप लगाया. महिला ने घटना का वीडियो शेयर कर कहा कि राइडर ने “भैया, मत करो” कहने के बावजूद हरकत जारी रखी. Wilson Garden पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Rapido कंपनी से जवाब मांगा गया है. सोशल मीडिया पर सुरक्षा को लेकर भारी गुस्सा देखा जा रहा है.;
बेंगलुरु में एक महिला ने रैपिडो बाइक टैक्सी राइडर पर सवारी के दौरान छेड़छाड़ की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक, बाइक चलते वक्त राइडर ने दो बार उसके पैरों को छूने की कोशिश की. जब उसने आपत्ति जताई तो राइडर ने “माफ़ी” तो मांगी, लेकिन जाते-जाते उंगली दिखाकर डराने की कोशिश की. पूरी घटना का वीडियो महिला ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो अब वायरल हो गया है.
फिलहाल Wilson Garden पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना गुरुवार शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है. रैपिडो कंपनी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बेंगलुरु जैसे व्यस्त और आधुनिक शहर में, एक महिला के साथ बाइक टैक्सी राइड के दौरान हुई छेड़छाड़ की घटना ने फिर से सुरक्षा के सवाल खड़े कर दिए हैं.
घटना का वक्त और जगह
यह घटना गुरुवार शाम करीब 4 बजे हुई जब पीड़ित महिला चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी (Paying Guest) की ओर लौट रही थी. उसने Rapido ऐप के जरिए राइड बुक की थी. शिकायत के अनुसार, बाइक जैसे ही कुछ दूर बढ़ी, राइडर ने अचानक उसकी टांगों की तरफ हाथ बढ़ाया. महिला ने अपने बयान में कहा, “यह सब इतना अचानक हुआ कि मैं कुछ समझ ही नहीं पाई. मैं वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकी. जब उसने दोबारा वही हरकत की, तब मैंने कहा - ‘भैया, क्या कर रहे हो, मत करो.’ लेकिन उसने बाइक नहीं रोकी.”
महिला की असहायता और डर
महिला के मुताबिक, वह बेंगलुरु में नई है और उसे रास्तों की जानकारी नहीं थी, इसलिए वह राइड को बीच में रुकवाने से डर गई. “मुझे नहीं पता था कि मैं कहां हूं, इसलिए मैं डर गई कि अगर बाइक रोक दी तो वह मुझे कहीं गलत जगह छोड़ सकता है,” उसने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो वायरल
राइड खत्म होने के बाद महिला ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और इंस्टाग्राम पर साझा किया. वीडियो में वह कहती सुनाई देती है - “भैया, क्या कर रहे हो? मत करो...” पोस्ट के साथ उसने लिखा, “यह कोई मामूली बात नहीं है. हर महिला को इस तरह की स्थिति में बहुत डर लगता है. मैं बस चाहती हूं कि कोई और ऐसा महसूस न करे जैसा मैंने किया.” महिला के वीडियो और बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जताया. कई लोगों ने Rapido से जवाब मांगते हुए ट्वीट किया - “अगर बाइक पर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो हम कहां जाएं?”
राहगीर ने किया सामना
महिला के मुताबिक, जब वह अपने पीजी के पास उतरी, तब एक राहगीर ने उसकी घबराई हुई हालत देखकर पूछा कि क्या हुआ. जब उसने पूरी बात बताई, तो उस शख्स ने रैपिडो राइडर को रोककर सवाल किया. “वह आदमी बोला - ‘क्या किया आपने?’ तब राइडर ने माफी मांगी और कहा कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेगा. लेकिन जैसे ही वह बाइक लेकर चला, उसने मुझे उंगली दिखाकर इशारा किया - जिससे मुझे और डर लगा,” महिला ने कहा.
पुलिस में शिकायत दर्ज
महिला ने तुरंत Wilson Garden पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ (Section 354 IPC) और महिला की गरिमा भंग करने के इरादे (Section 509 IPC) के तहत FIR दर्ज की है. पुलिस अधिकारी ने बताया - “हमने आरोपी की पहचान कर ली है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. उसका मोबाइल डेटा और ऐप रिकॉर्ड भी जांच में शामिल किया जा रहा है.”
Rapido की चुप्पी
रैपिडो कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि कंपनी के आंतरिक सूत्रों के मुताबिक, शिकायत की जानकारी उन्हें मिल गई है और वे आंतरिक जांच शुरू कर चुके हैं. कई यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया है कि ऐप-आधारित टैक्सी और बाइक सेवाएं यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कितनी संवेदनशील हैं, खासकर जब अकेली महिलाएं सफर करती हैं.
‘बोलना जरूरी है’ - महिला का संदेश
पीड़िता ने पोस्ट में लिखा, “यह पहली बार नहीं है जब मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ. लेकिन इस बार मैं चुप नहीं रह सकती थी. मुझे लगा अगर मैं कुछ नहीं कहूंगी, तो अगली लड़की भी इसी डर में जीएगी. इसलिए मैंने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया. मैं चाहती हूं कि हर महिला अपनी आवाज़ उठाए.”