Begin typing your search...

...इतनी सुंदर हो भैया न बोलो, ये काम कर दो; Rapido ड्राइवर ने महिला के साथ की शर्मनाक हरकत

दिल्ली में एक रैपिडो ड्राइवर पर एक महिला को परेशान करने और अनचाहे मैसेज व कॉल करने का आरोप लगा है. महिला ने इस घटना को रेडिट पर साझा करते हुए लिखा कि ड्राइवर ने पहले उसे उसकी मंजिल पर छोड़ा, लेकिन पैसे लेने के दौरान उसने अनुचित सवाल पूछना शुरू कर दिया.

...इतनी सुंदर हो भैया न बोलो, ये काम कर दो; Rapido ड्राइवर ने महिला के साथ की शर्मनाक हरकत
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 5 Feb 2025 1:45 PM

देश में इन दिनों रैपिडो और कैब सेवाओं को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं, जिसमें ड्राइवरों द्वारा सवारियों के साथ आपत्तिजनक की घटनाएं शामिल हैं. इसी कड़ी में, दिल्ली में एक रैपिडो ड्राइवर पर एक महिला को परेशान करने और अनचाहे मैसेज व कॉल करने का आरोप लगा है. महिला ने इस घटना को रेडिट पर साझा करते हुए लिखा कि ड्राइवर ने पहले उसे उसकी मंजिल पर छोड़ा, लेकिन पैसे लेने के दौरान उसने अनुचित सवाल पूछना शुरू कर दिया.

'आप इतनी यंग और सुंदर हैं'

महिला ने लिखा, "मैं छोटी-छोटी बातों का बुरा नहीं मानती, इसलिए शुरुआत में मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. लेकिन जब मैं उसे पैसे दे रही थी, तब उसने मुझसे पूछा— 'आप इतनी यंग और सुंदर हैं, फिर मंगेतर क्यों?' महिला ने बताया कि उसने इस सवाल को भी हल्के में लेते हुए टालने की कोशिश की और हंसकर 'शुक्रिया भैया' कह दिया. लेकिन ड्राइवर ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा, "प्लीज, भैया मत बोलो और अगर हो सके तो अपने सोशल मीडिया पर मुझे शेयर करो.'

इस पर महिला ने खुद को बचाने के लिए झूठ बोल दिया कि वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करती. इसके बाद वह तुरंत वहां से निकल गई. यह घटना महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है. महिला सुरक्षा को लेकर लोगों ने रैपिडो और अन्य कैब सेवाओं से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

महिला ने रैपिडो टीम को इस बारे में दी जानकारी

महिला ने ड्राइवर द्वारा उसे व्हाट्सऐप पर भेजे गए मैसेज के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं. इसके बाद, उसने आरोप लगाया कि 'आज, इस व्यक्ति ने मुझे दर्जनों बार कॉल किया और यहां तक ​​कि मैसेज भी किया, जैसे कि मेरी निजी गोपनीयता का उल्लंघन करना पूरी तरह से सामान्य हो.' पोस्ट पर अपनी टिप्पणी में, महिला ने बताया कि उसने रैपिडो टीम को इस घटना की सूचना देने की कोशिश की, "लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि हम देखेंगे कि क्या कर सकते हैं.'

इस मामले पर अन्य यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने महिला को रैपिडो की जगह ओला और उबर का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया. उसने लिखा, "रैपिडो में, जब आप अपने ड्राइवर को कॉल करते हैं या ड्राइवर आपको कॉल करता है, तो वे आपका निजी नंबर साझा कर देते हैं। जबकि, उबर और ओला में कॉल कंपनी के नंबर के जरिए रूट की जाती है, जिससे ड्राइवर को ग्राहक का असली नंबर नहीं दिखता.'

DELHI NEWS
अगला लेख