गालियां और चप्पलों से पिटाई! बेंगलुरु में बस न रोकने पर महिला ने ड्राइवर को धूना, रोड पर काटा बवाल
Bengaluru News: बेंगलुरु में एक महिला ने बीएमटीसी बस के ड्राइवर को चप्पल से पीटा, क्योंकि उसने निर्धारित स्थान पर बस नहीं रोकी थी. यह घटना सरजापुर रोड स्थित कैकोंड्राहल्ली में हुई, जहां महिला ने चालक से अपनी ऑफिस के पास बस रोकने की मांग की.;
Bengaluru News: बेंगलुरु में एक महिला ने बीएमटीसी बस वाले की जमकर धुनाई कर दी. ड्राइवर के बस न रोकने पर गुस्सा आया और उसने चप्पल ने शख्स को पीटना शुरू कर दिया. पीड़ित का कहना है कि बस हमेशा बस स्टैंड पर ही रुकती है, लेकिन महिला सुनने को तैयार नहीं थी. पहले बहस हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई.
यह घटना सरजापुर रोड स्थित कैकोंड्राहल्ली में हुई, जहां महिला ने ड्राइवर से अपनी ऑफिस के पास बस रोकने की मांग की. बस के ड्राइवर अताहर हुसैन ने यातायात नियमों का हवाला देते हुए बस को केवल तय किए स्टॉप पर ही रोकने की बात कही. महिला ने उनकी बात नहीं मानी और बस के अंदर जाकर चप्पल से हमला कर दिया.
पुलिस तक पहुंचा मामला
ड्राइवर और महिला यात्री के बीच बहुत देर तक विवाद होता रहा. इसके बाद पीड़ित ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आरोपी का नाम काव्या है जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.
काव्या बस में चढ़ी थी और कैकोन्द्रहल्ली बस स्टॉप के लिए टिकट लिया था. फिर ड्राइवर अताहर हुसैन से ऑफिस के सामने बस रोकने को कहा. ट्रैफिक नियमों के तहत ऐसा करना गलत है. इसलिए हुसैन ने कहा कि गाड़ी अब बस स्टैंड पर ही रुकेगी. वहां कुछ मीटर पर ही काव्या का ऑफिस था, लेकिन वह बाद को समझने की जगह ड्राइवर से लड़ने लगी.
बस ड्राइवर हुसैन का बयान
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, हुसैन ने कहा कि मैं घबरा गया क्योंकि वह चिल्लाने लगी और अपने पेट पकड़कर एक महिला की निजी समस्या की शिकायत करने लगी. दाएं मुड़ने के तुरंत बाद मैंने बस रोक दी और वह नीचे उतर गई. काव्या ने उतरते समय मुझे गंदी-गंदी गाली दी.
हुसैन ने बताया कि मैंने कहा कि वो ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करे और कहा आपकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो रही है. इसके बाद वह वापस बस में चढ़ी और मेरे ऊपर पैरों से चप्पल निकाल कर हमला किया. फिर भागने लगी और मैं भी उसके पीछे भागा. इसके बाद ट्रैफिक महिला पुलिस को जानकारी दी.
पुलिस से भी की बदतमीजी
हुसैन ने कहा कि काव्या ने पुलिस ऑफिस के साथ भी बदतमीजी की. उसने कहा, पुलिस रिश्वत लेती है और उसे पूछताछ का अधिकार नहीं है. उसने कहा, मेरी ऊपर तक पहुंच है. ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी महिला को बताया कि उसकी बॉडी-वॉर्न कैमरे पर रिकॉर्डिंग हो रही है, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. इसके बाद पुलिस ने महिला के पति को पूरी जानकारी दी और अब कार्रवाई की जा रही है. उसके पति ने कहा कि मेरी पत्नी की मानसिक परेशानी की दवाई ले रही है.