Lamborghini की डिलीवरी ली ऐसे जैसे सब्ज़ी लेने आए हों, वायरल हुआ परिवार का सादगी से भरा अंदाज़
सोचिए दिखावे की इस दुनिया में क्या ऐसा हो सकता है कि कोई Lamborghini जैसी करोड़ों की गाड़ी खरीदते वक्त तामझाम न करें. इंटरनेट पर पिता और बेटे की ऐसी ही जोड़ी वायरल हो रही है, जिसमें सादगी से शोरूम पहुंच परिवार ने गाड़ी खरीदी.;
यह कहना गलत नहीं होगा कि आज के समय में हर चीज शो ऑफ की जाती है. लोग अपनी अचीवमेंट और लाइफस्टाइल का दिखावा करते हैं. जहां कोई भी चीज खरीदते वक्त हर हर चीज के अपडेट दिए जाते हैं. शोर मचाया जाता है. वहीं, सोशल मीडिया पर पिता और बेटे की जोड़ी ने एक अलग ही मिसाल पेश की. इस जोड़ी ने वो किया, जो शायद बहुत कम लोग कर पाते हैं. सादगी के साथ अपनी सबसे बड़ी खुशी को जिया.
यह बेंग्लुरू के शख्स की कहानी है, जहां एक परिवार लेम्बोर्गिनी स्टोर पहुंचा. न कोई डिजाइनर कपड़े, न कोई ब्रांडेड जूते बस साधारण लिबास में ये पिता-पुत्र पहुंचे और सीधे ब्रांड की सबसे महंगी कार लेम्बोर्गिनी स्टेराटो खरीद ली.
खरीदी 4 करोड़ की लेम्बोर्गिनी
इस कार की कीमत 4.61 करोड़ रुपये है. सोचिए, जहां आम लोग इतनी बड़ी खरीदारी को सोशल मीडिया पर दिखाने का मौका नहीं छोड़ते, वहीं इस परिवार ने इसे पूरी तरह निजी और सादा रखा. इन्होंने डिलीवरी के लिए भी कोई फैंसी लोकेशन नहीं चुनी, बल्कि प्राइवेट जगह को तरहीज दी.
दिखावे की दुनिया को चुनौती
महंगे कपड़े, बड़ी-बड़ी पार्टियां, इंस्टाग्राम पर स्टोरीज आजकल हर जगह दिखावा है, लेकिन इस परिवार ने साबित कर दिया कि असली खुशी और सफलता दिखावे में नहीं, बल्कि अपनेपन और विनम्रता में है. इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरों में पूरा परिवार बेहद साधारण कपड़ों में नजर आया, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या वाकई दिखावा जरूरी है?
असली लग्ज़री क्या है?
इस कहानी ने इंटरनेट यूजर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया कि असली लग्ज़री क्या है? क्या वो महंगे कपड़े और दिखावा है या फिर परिवार के साथ बिताए वो पल, जिन्हें आप सादगी से जीते हैं? इस जोड़ी ने दिखा दिया कि सफलता का असली स्वाद विनम्रता और सादगी में है, न कि दिखावे में.