चोरी का आरोपी बना ‘पुलिसवाला’, वर्दी पहनकर पत्नी से की वीडियो कॉल! डीसीपी ने कांस्टेबल को किया सस्पेंड

बेंगलुरु के गोविंदपुरा थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. उस पर आरोप है कि उसने चोरी के आरोपी बॉम्बे सलीम को थाने में रखी पुलिस की वर्दी पहनने दी. सलीम ने वर्दी पहनकर अपनी पत्नी को वीडियो कॉल भी किया। मामला सामने आने के बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया.;

( Image Source:  AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 9 Aug 2025 8:17 PM IST

Bengaluru cop suspended, thief video call wife: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें चोरी के आरोप में पकड़े गए एक कुख्यात चोर ने पुलिस कॉन्स्टेबल की वर्दी पहनकर अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया. यह घटना 2024 में हुई थी, लेकिन मामला एक साल बाद दूसरी जांच के दौरान सामने आया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदपुरा पुलिस स्टेशन में तैनात कॉन्स्टेबल एच.आर. सोनार को निलंबित कर दिया गया है. चोरी के 50 से ज्यादा मामलों में आरोपी सलीम शेख उर्फ 'बॉम्बे सलीम' को 2024 में एक चोरी के केस में गिरफ्तार किया गया था. बरामदगी के लिए पुलिस उसे बेंगलुरु से बाहर एक होटल में ठहराकर लाई थी.

पत्नी के सामने 'शो ऑफ' करने के लिए वर्दी पहनकर किया वीडियो कॉल

इसी दौरान, सोनार और एक अन्य कॉन्स्टेबल खरीदारी करने बाहर चले गए. होटल के कमरे में सोनार की वर्दी देखकर सलीम ने उसे पहन लिया और व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए पत्नी को दिखाया. पुलिस जांच में पता चला कि सलीम ने यह सब सिर्फ पत्नी के सामने 'शो ऑफ' करने के लिए किया था.

मई में उजागर हुआ पूरा मामला

मामला तब उजागर हुआ, जब मई 2025 में सलीम को इंदिरानगर में एक और चोरी के आरोप में पकड़ा गया. जांच के दौरान पुलिस को उसके फोन में वर्दी पहने हुए तस्वीरें मिलीं, जिसमें सोनार का नेम बैज साफ नजर आ रहा था.

डीसीपी ने कॉन्स्टेबल सोनार को सस्पेंड किया

पूर्वी बेंगलुरु के डीसीपी बी. देवराज ने पुष्टि की कि यह फोटो उसी होटल में लिए गए वीडियो कॉल के दौरान की हैं. लापरवाही के चलते कॉन्स्टेबल सोनार को सस्पेंड कर दिया गया है और अब जांच हो रही है कि क्या सलीम की पुलिसकर्मियों से करीबी ने उसे अपराध करने या गिरफ्तारी से बचने में मदद की थी.

Similar News