बागडोगरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक के टक्कर मारने से स्कूटी सवार की मौत; परिवार में छाया मातम

पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. एक ट्रक ने आगे जा रहे स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई, ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए मृतक की पहचान अरुण शर्मा के रूप में हुई. वहीं, अरुण की मौत की खबर सुनते ही पत्नी औॅर परिजनों में मातम पसर गया है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.;

Bagdogra Road Accident:  पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में भीषण सड़क हादसा हो गया. एक ट्रक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम अरुण शर्मा था. वे 35 साल के थे. ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए उनकी पहचान की गई.

बताया जाता है कि यह हादसा 6 मार्च यानी गुरुवार की रात 9 बजे हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि स्कूटी और ट्रक को कब्जे में ले लिया. शुरुआती जांच में ट्रक चालक की गलती सामने आ रही है. उसकी वजह से एक हंसते खेलते परिवार में मातम पसर गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

ट्रक ने स्कूटी में पीछे से मारी टक्कर

बता दें कि नक्सलबाड़ी से अरुण शर्मा अपनी स्कूटी से बागडोगरा जा रहे थे. इसी दौरान ईंटों से लदी एक ट्रक ने उनको पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार अरुण की मौके पर ही मौत हो गई.

स्कूटी और ट्रक को थाने ले गई पुलिस 

घटना की सूचना मिलते हुए बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा. इसके बाद पुलिस ने स्कूटी और ट्रक को बरामद कर थाने ले गई.


परिवार में पसरा मातम

मृतक अरुण शर्मा के पैंट से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से उनकी पहचान हुई. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, अरुण की मौत से घर में मातम पसर गया है. पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Similar News