बंगाल में महिला भाजपा कार्यकर्ता को छत से फेंकने का Video Viral, ममता सरकार की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल; सोशल पर भड़के यूजर्स

पश्चिम बंगाल के रायदिघी क्षेत्र के देबीपुर से एक महिला भाजपा कार्यकर्ता को उसके ही घर की छत से नीचे फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.BJP4Bengal ने वीडियो शेयर करते हुए ममता सरकार पर सवाल उठाए हैं.;

( Image Source:  X/@BJP4Bengal )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 21 Nov 2025 6:11 PM IST

पश्चिम बंगाल के रायदिघी क्षेत्र के देबीपुर से एक महिला भाजपा कार्यकर्ता को छत से नीचे फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल महिला भाजपा कार्यकर्ता अवैध पार्टी कार्यालय का विरोध कर रही थी, जिसके बाद उसके साथ हाथापाई की गई और उसे उसके घर की छत से धक्का दे दिया गया. घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

महिला भाजपा कार्यकर्ता का कहना है कि जिस जमीन पर एक कार्यालय बनाया गया था, वह उसकी निजी संपत्ति है और इसे हटाने की मांग को लेकर वह विरोध कर रही थी. इसी दौरान कथित रूप से कुछ लोगों ने उस पर हमला किया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर काबू पाया गया और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

BJP4Bengal ने शेयर किया वीडियो

BJP4Bengal ने वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि टीएमसी के गुंडों ने महिला भाजपा कार्यकर्ता को छत से धक्का दिया, रायदिघी के देबीपुर (तेनतुलबेरिया बूथ) में एक महिला भाजपा कार्यकर्ता ने अपनी जमीन पर बने अवैध पार्टी कार्यालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. गुंडों ने उस पर हमला किया और उसे उसकी ही छत से धक्का दे दिया. ममता में अब भी बंगालियों से वोट मांगने की हिम्मत है. हमारे राज्य में उनके आतंक के शासन को खत्म करने का समय आ गया है."

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया के जरिए यूजर्स भी ममता सरकार पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं और तरह-तरह की कमेंट इसको लेकर कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित महिला का आरोप है कि उसकी जमीन पर एक अवैध पार्टी कार्यालय बनाया गया था. विरोध दर्ज कराने के दौरान विवाद बढ़ा और कथित रूप से कुछ स्थानीय लोगों ने उस पर हमला कर दिया. उसने कहा कि “मैंने अवैध निर्माण हटाने का विरोध किया, तभी मुझ पर हमला किया गया और मुझे मेरी ही छत से नीचे धक्का दे दिया.”

पुलिस ने बताया कि घटना की प्रारंभिक शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि हिंसा के कारणों और इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है.

Similar News